Breaking News

बिहार में रविवार को नई सरकार, फिर CM पद की शपथ ले सकते हैं नीतीश कुमार, साथ में भाजपा होगी इस बार, पूरा प्लान तैयार!

बिहार की राजनीति में घटनाक्रम बहुत तेजी से बदलता हुआ दिखाई दे रहा है। बिहार में राजद, जदयू और कांग्रेस की महागठबंधन सरकार फिलहाल वेंटिलेटर पर नजर आ रही है। राजद और जदयू के बीच जबरदस्त तरीके से दूरियां दिखाई दे रही हैं। इन सबके बीच खबर यह है कि नीतीश कुमार भाजपा के साथ मिलकर एक बार फिर से सरकार बना सकते हैं। जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह जदयू की बड़ी बैठक होगी। इसके बाद एनडीए की बैठक होगी। सूत्रों के मुताबिक तब नीतीश कुमार अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपेंगे और साथ ही साथ सरकार बनाने का दावा भी करेंगे। रविवार शाम 4:00 के आसपास मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार एक बार फिर से शपथ लेंगे। इस बार उनके साथ भाजपा के नेता उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। 
 

इसे भी पढ़ें: बिहार की राजनीतिक उठापटक पर भाजपा बोली, हमारी कोई भूमिका नहीं, जदयू-राजद के बीच अप्राकृतिक गठबंधन

इसका मतलब साफ है कि रविवार को बिहार में नई सरकार होगी। लेकिन उसके चेहरा नीतीश कुमार रहेंगे। नीतीश कुमार 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। भाजपा विधायक दल की आज बैठक हुई जिसमें तमाम चीजों को लेकर राय ली गई है। बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी समिति की बैठक पर बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि यह बैठक पटना में हुई, इसमें पार्टी के सभी विधायक, सांसद और वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। हमने मूल रूप से चर्चा की, कर्पूरी ठाकुर के लिए भारत रत्न के लिए एक प्रस्ताव पारित किया गया, पार्टी ने पीएम मोदी के फैसले की सराहना की। जहां तक ​​राजनीतिक मोर्चे का सवाल है, हम अभी भी घटनाक्रम का इंतजार कर रहे हैं। 
दूसरी ओर खबर यह है कि नीतीश और भाजपा के बीच 2020 वाले फॉर्मूले पर डील पक्की हो गई है। नीतीश कुमार के साथ भाजपा कोटे से दो उपमुख्यमंत्री शामिल हो सकते हैं। वहीं, स्पीकर का पद भी भाजपा के पास जाएगा। हालांकि राजद खेमा भी पूरी तरीके से सक्रिय है और जोड़-तोड़ की गणित की कोशिश में लगा हुआ है। हालांकि, फिलहाल 8 विधायकों को जुटा पाना लालब यादव के लिए मुश्किल दिखाई दे रहा है। 
बिहार की राजनीतिक घटनाक्रम के बीच जीतन राम मांझी भी चर्चाओं के केंद्र में है। जीतन राम मांझी की पार्टी के पास चार विधायक है। यही कारण है कि उनके ऊपर कांग्रेस और राजद की ओर से डोरे डाले जा रहे हैं। हालांकि, मांझी ने साफ तौर पर विधायक दल की बैठक के बाद कहा कि हम नरेंद्र मोदी के साथ हैं और नरेंद्र मोदी जहां जाएंगे, वहीं हम रहेंगे। इसका मतलब साफ है कि बिहार में अब नीतीश कुमार नए गठबंधन सहयोगी के साथ सरकार बनाने की तैयारी कर चुके हैं। 
 

इसे भी पढ़ें: बिहार में सियासी हलचल के लालू परिवार की बढ़ी मुश्किलें, राबड़ी देवी और मीसा भारती को कोर्ट का समन

बिहार में राजनीतिक उठापटक के बीच आज राजद की विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव भी मौजूद रहे। बैठक के बाद राजद नेता मनोज झा ने कहा कि हर मुद्दे पर विधायकों से चर्चा हुई है। विधायकों की बातों को सुना गया है। उन्होंने कहा कि पूरी बातचीत सकारात्मक रही है। सारे विधायकों ने लालू यादव को आखिरी फैसला लेने के लिए अधिकृत किया है। लालू यादव जो फैसला लेंगे। उसके साथ हम सभी खड़े रहेंगे। वहीं, सूत्रों ने बताया है कि तेजस्वी यादव ने इस बैठक में साफ तौर पर कहा है कि मैं हमेशा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सम्मान किया है। 

Loading

Back
Messenger