प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 28 मई को संसद भवन का उद्धाटन करेंगे। वो संसद जो अपने निर्माण के साथ ही सियासी घमासान में फंसी हुई है। प्रधानमंत्री ऑस्ट्रेलिया से लौटे तो इसी पर इशारों में तंज भी कसा। विपक्ष के रवैये पर सवाल भी खड़े किए। संसद में 40 में से 20 दलों ने बहिष्कार का ऐलान किया वहीं बीजेपी समेत 17 दलों ने संसद में जाने की हामी भर दी है। कुछ दलों ने अपना स्टैंड साफ नहीं किया है।
इसे भी पढ़ें: दुनिया भारत और इसके नायक पीएम मोदी की ओर आशा से देख रही, CM योगी बोले- 6 दिवसीय विदेश यात्रा रही अत्यंत सफल
20 दलों का विरोध
देश की सियासत इन दिनों नई संसद पर आकर ठहर सी गई है। मुद्दा प्रधानमंत्री मोदी के नए संसद भवन के उद्घाटन का है। कोई इसे राष्ट्रपति के सम्मान से जोड़ रहा है तो कोई प्रतीकों को लेकर सवाल खड़े कर रहा है। विपक्ष के लिए ये मुद्दा कितना बड़ा है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पहली बार मोदी सरकार के खिलाफ 20 विपक्षी पार्टियां एकजुट हो गई हैं। जिन्होंने संसद के बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। लेकिन विरोध केवल उद्घाटन का ही नहीं है बल्कि पूरे संसद परिसर का है। विरोध करने वालों में कांग्रेस, डीएमके, तृणमूल, जेडीयू, शिवसेना (उद्धव गुट), एनसीपी, माकपा, सपा, आईयूएमएल, जेकेएनसी, भाकपा, एआईएमआईएम, आम आदमी पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा, केरल कांग्रेस (एम), विदुथलाई चिरुथिगल कच्ची, रालोद, राजद, रिव्येल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी, एआईयूडीएफ, एमडीएमके शामिल हैं। अगर संसद में इनकी सीटों का गणित देखा जाए तो लोकसभा में उनकी कुल ताकत 147 और राज्यसभा में 96 है।
इसे भी पढ़ें: ‘ताकतवर देश बनकर उभर रहा भारत’, धर्मेंद्र प्रधान बोले- नकारात्मक मानसिकता छोड़कर प्रजातंत्र के महायज्ञ में शामिल हो विपक्ष
कुछ ऐसा है नए संसद भवन के उद्घाटन का संभावित कार्यक्रम
नई संसद पर सियासत के बीच सरकार की तरफ से शुभारंभ का पूरा प्लान शेयर किया गया है। इसमें बताया गया है कि सुबह 7:30 से 8:30 बजे हवन और पूजा। 9 बजे सेंगोल को स्थापित किया जाएगा। इसके लिए तमिलनाडु के मठ से 20 स्वामी मौजूद रहेंगे। दूसरा चरण दोपहर 12 बजे से राष्ट्रगान के साथ शुरू होगा। इस दौरान दो लघु फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा डिप्टी चेयरमैन सहित कई मंत्री मौजूद रहेंगे। आखिरी में प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन होगा और दोपहर 2:30 बजे कार्यक्रम का समापन होगा।
उद्घाटन समारोह में 25 पार्टियां होंगी शामिल
संसद भवन के उद्घाटन समारोह में 25 पार्टियां शामिल होंगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनडीए के 18 दलों के अलावा और भी सात दल शामिल होंगे। बीजेपी के अलावा युवाजन श्रमिक रायथु कांग्रेस पार्टी, पटनायक की बीजू जनता दल, शिंदे गुट वाली शिवसेना, लोकजनशक्ति पार्टी, तेलुगू देशम पार्टी, नेशनल पीपल्स पार्टी, नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी, सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा, अपना दल (सोनेलाल), रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले), तमिल मनीला कांग्रेस (मूपनार), ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम, मिजो नेशनल फ्रंट, शिरोमणि अकाली दल, बसपा शामिल हैं।