देश भर में कोरोना वायरस एक बार फिर से पैर पसारने लगा है। कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में फिर से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इन दिनों कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में फिर से बढ़ोतरी होने लगी है। कोरोना वायरस का नया वेरिएंट JN.1 सामने आया है, जिसका पहला मामला केरल में दिखा है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस वेरिएंट से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। एक व्यक्ति इसी JN.1 वेरिएंट से संक्रमित भी पाया गया है। आंकड़ों के मुताबिक आठ दिसंबर को आरटी पीसीआर टेस्ट करने पर ही पॉजिटिव मामला देखने को मिला था। इस मामले के सामने आने के बाद ही JN.1 वेरिएंट की पुष्टि हुई थी। ये वेरिएंट भारत में नया है, जिसके बाद लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। इस वेरिएंट से संक्रमित व्यक्ति में कई अलग अलग मामले देखने को मिलते है। आंकड़ों के मुताबिक चीन और अमेरिका जैसे देशों में ये फैलने लगा है।
अलग हैं अन्य वेरिएंट से लक्षण
कोरोना वायरस के अब तक कई वेरिएंट सामने आ चुके है। कोरोना वायरस के अलग अलग वेरिएंट में मरीजों में लक्षण भी काफी अलग देखने को मिले थे। इन लक्षणों को देखते हुए काफी एहतियात भी बरती गई थी। जेएन 1 से लेकर ओमिक्रॉन तक में कोरोना वायरस के लक्षण काफी भिन्न थे, ऐसे में इन लक्षणों को लेकर एहतियात उठाना जरुरी है। संक्रमण अन्य की अपेक्षा अलग हो सकते है, ताकि संक्रमण की चपेट में आने वालों की हिफाजत की जा सके।
बता दें कि संयुक्त राज्य अमेरिका में सितंबर के महीने में जेएन.1 की शुरुआती जांच की गई थी, जिसके बाद इसके सात मामले देखने को मिले है। मामलों की संख्या में हुए इजाफे के बाद ये चिंता भी अधिक बढ़ गई है कि वायरल अधिक फैल सकता है। इस समस्या को देखते हुए संबंधित विभाग को आगाह रहने के निर्देश दिए गए है।
ऐसे हैं लक्षण
– तनाव
– बुखार
– बहती नाक
– गले में खराश
– पेट में गड़बड़
– सिरदर्द
– हल्की गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल परेशानी