Breaking News

Kharge, PM Modi, Karnataka Election, Sudan Crisis, Trump की खबरें

खड़गे का आपत्तिजनक बयान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आपत्तिजनक बयान दिया है। कर्नाटक के कालाबुरागी में एक सभा के दौरान खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी ‘जहरीले सांप’ की तरह हैं, आप सोच सकते हैं कि यह जहर है या नहीं। यदि आप इसे चाटते हैं, तो आप मर चुके हैं। 
भाजपा का पलटवार
मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है। कर्नाटक के मुख्मंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि खड़गे जी के मन में जहर है। वे प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रसित हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि बार-बार चुनावों में हार और कांग्रेस की बौखलाहट ये कहीं न कहीं कांग्रेस की मजबूरी बन जाती है मोदी जी को अपमानित करने की, गालियां निकालने की। सोनिया गांधी से लेकर उनके अब तक के अध्यक्ष कभी मोदी जी को मौत का सौदागर कहते हैं, कभी बिच्छू कहते हैं, कोई सांप कहता है….कांग्रेस को देश से माफी मांगनी होगी। 
अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस की शिकायत
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने पुलिस में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान को लेकर बृहस्पतिवार को उनके खिलाफ शिकायत दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बन गई तो राज्य ‘दंगों की चपेट में रहेगा।’ मुख्य विपक्षी दल के नेताओं ने आरोप लगाया कि शाह के बयान का मकसद प्रदेश के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ना था।
कांग्रेस की ‘वारंटी’ ही समाप्त हो चुकी है: प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मुफ्त बिजली सहित ‘गारंटी’ वाली अन्य घोषणाओं के लिए बृहस्पतिवार को कांग्रेस पर निशाना साधा और इसे ‘रेवड़ी संस्कृति’ से जोड़ते हुए कहा कि जिस पार्टी की ‘वारंटी’ ही समाप्त हो चुकी है तो उसकी गारंटी का क्या मतलब है। प्रधानमंत्री यहां लाखों भाजपा कार्यकर्ताओं को डिजिटल माध्यम से संबोधित कर रहे थे।
सूडान में सुरक्षा संबंधी हालात बेहद अस्थिर
विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बृहस्पतिवार को बताया कि सूडान में सुरक्षा संबंधी जमीनी हालात बेहद अस्थिर और अप्रत्याशित बने हुए हैं और वहां रह रहे अपने नागरिकों सुरक्षित निकालना भारत की प्राथमिकता है। विदेश सचिव ने कहा कि हिंसाग्रस्त सूडान से नागरिकों को निकालने के भारत के अभियान ‘ऑपरेशन कावेरी’ के तहत करीब 600 भारतीय स्वदेश पहुंचचुके हैं या रास्ते में हैं।
 
आनंद मोहन सहरसा जेल से रिहा
उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व सांसद आनंद मोहन को 15 साल बाद बृहस्पतिवार को सुबह सहरसा जेल से रिहा कर दिया गया। गैंगस्टर से नेता बने मोहन की रिहाई ‘जेल सजा छूट आदेश’ के तहत हुई है। हाल में बिहार सरकार ने जेल नियमावली में बदलाव किया था, जिससे मोहन समेत 27 अभियुक्तों की समयपूर्व रिहाई का मार्ग प्रशस्त हुआ।
प्रकाश सिंह बादल का पैतृक गांव में अंतिम संस्कार
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का अंतिम संस्कार बृहस्पतिवार को राज्य के मुक्तसर जिले में स्थित उनके पैतृक गांव में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। पांच बार मुख्यमंत्री रहे दिग्गज अकाली नेता को हजारों गमगीन नागरिकों और नेताओं ने अंतिम विदाई दी। प्रकाश सिंह बादल को उनके बेटे तथा शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने मुखाग्नि दी।
डोनाल्ड ट्रंप ने मेरा बलात्कार किया: पीड़िता ने सुनवाई के दौरान कहा
अमेरिका पत्रकार, लेखिका और स्तंभकार ई ज्यां कैरोल ने डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ अदालत में सुनवाई के दौरान आरोप लगाया कि देश के पूर्व राष्ट्रपति ने एक लग्जरी डिपार्टमेंट स्टोर में उनसे बलात्कार किया था। कैरोल ने न्यायाधीशों से कहा, ‘‘मैं यहां इसलिए आई हूं, क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप ने मेरा बलात्कार किया और जब मैंने इसके बारे में लिखा, तो उन्होंने ऐसा किए जाने से इनकार किया। 
चोट के कारण वाशिंगटन सुंदर आईपीएल से बाहर
सनराइजर्स हैदराबाद के हरफनमौला वाशिंगटन सुंदर हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण बृहस्पतिवार को आईपीएल के बाकी मैचों से बाहर हो गए जिससे खराब फॉर्म से जूझ रही उनकी टीम को एक और झटका लगा है। टीम ने सुंदर की चोट और बाकी सत्र के लिये उनके उपलब्ध नहीं होने की जानकारी दी। 
शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी
विदेशी कोषों के प्रवाह तथा सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) एवं दूरसंचार कंपनियों के शेयरों में लिवाली बढ़ने से बृहस्पतिवार को घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक लगातार चौथे कारोबारी दिन बढ़त के साथ बंद हुए। विश्लेषकों के मुताबिक, इन्फोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी प्रमुख कंपनियों में जमकर लिवाली होने से कारोबारी धारणा को समर्थन मिला।

Loading

Back
Messenger