Breaking News

अतीक-अशरफ हत्या मामले में NHRC ने दिया नोटिस, 3 मुख्य शूटरों की तलाश में जुटी UP पुलिस

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी ) ने मंगलवार को प्रयागराज में गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस को नोटिस जारी किया। आयोग ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक और प्रयागराज के पुलिस आयुक्त को भेजे नोटिस में उनसे चार सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगी है। एनएचआरसी ने कहा है कि रिपोर्ट में हत्या के सभी पहलुओं मृतक के चिकित्सा-कानूनी प्रमाणपत्रों की प्रतियां, जांच रिपोर्ट, पोस्ट-मॉर्टम रिपोर्ट, वीडियो कैसेट/पोस्ट-मॉर्टम परीक्षा की सीडी, अपराध घटित होने के स्थल की योजना, और मजिस्ट्रियल जांच रिपोर्ट शामिल किया जाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: पढ़ें CM Yogi, Atiq Ahmed, Ajit Pawar, Karnataka, Sudan से संबंधित दिनभर की बड़ी खबरें

वहीं फरार शूटरों की तलाश भी उत्तर प्रदेश की पुलिस की तरफ से की जा रही है। एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने कहा कि इसमें 3 मुख्य शूटर(गुड्डु मुस्लिम, अरमान, साबिर) फरार हैं, इन पर 5-5 लाख रुपए का इनाम है। इसके अलावा षड़यंत्र में जो लोग शामिल हैं जिसमें अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन भी शामिल हैं, उन पर 50 हजार रुपए का इनाम है। इन सभी को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।  

Loading

Back
Messenger