राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने सोमवार को प्रतिबंधित वैश्विक आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से जुड़े 17 लोगों के खिलाफ युवाओं को कट्टरपंथी बनाने की साजिश में शामिल होने के संबंध में आरोपपत्र दाखिल किया।
एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
बयान के मुताबिक, एनआईए ने मूल रूप से मार्च 2023 में तीन लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था और सोमवार को दिल्ली की पटियाला हाउसअदालत के समक्ष 17 अन्य के खिलाफ पूरक आरोपपत्र दाखिल किया।
इसमें कहा गया कि इन 17 आरोपियों में से 15 महाराष्ट्र से जबकि एक-एक उत्तराखंड और हरियाणा से है।
एनआईए द्वारा जारी बयान के मुताबिक, इस मामले में कुल 20 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया जा चुका है, जिसमें विदेश में बैठे आकाओं के साथ आरोपियों के संबंधों का खुलासा हुआ है।
आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोपपत्र दाखिल किया गया है।
बयान में कहा गया, ‘‘आरोपी आईएसआईएस के षड्यंत्र में शामिल पाए गए, जिसमें भर्ती, प्रशिक्षण और भोले-भाले युवाओं के बीच आईएसआईएस की विचारधारा का प्रचार-प्रसार शामिल था। साथ ही वे आईईडी बनाने और प्रतिबंधित संगठन के लिए धन जुटाने में संलिप्त पाए गए।