Breaking News

Kerala: कोझीकोड ट्रेन हादसे की जांच के लिए एनआईए ने उठाया ये कदम

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की चार सदस्यीय टीम ने केरल के कोझिकोड में ट्रेन में लगी आग के स्थल का दौरा किया, जिसमें रविवार को तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। अलपुझा-कन्नूर एक्सप्रेस ट्रेन रविवार रात कोझिकोड रेलवे स्टेशन से रवाना हुई, तो एक अज्ञात व्यक्ति ने सह-यात्रियों पर ज्वलनशील तेल डाला और डी-1 कोच के अंदर आग लगा दी। बाद में एक शिशु सहित तीन शव रेलवे ट्रैक से बरामद किए गए। पुलिस अधीक्षक स्तर के एक अधिकारी सहित एनआईए की टीम ने ट्रेन के डी1 डिब्बे के बारे में पूछताछ की। बता दें कि न तो एनआईए ने अभी तक मामले को अपने हाथ में लिया है और न ही उसे इस संबंध में राज्य या गृह मंत्रालय (एमएचए) से कोई प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। इसके कर्मी ऐसी किसी भी घटना के बाद ऐसी ही जगहों पर जाते हैं जिससे लगता है कि कोई आतंकी लिंक है।

इसे भी पढ़ें: केरल में आतंकी साजिश! कन्नूर से सांसद ने लिखा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र

बता दें कि कोझिकोड जिले के इलाथूर के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने एक यात्री पर पेट्रोल छिड़क कर चलती ट्रेन में आग लगा दी है। 8 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना अलप्पुझा-कन्नूर एक्सप्रेस के डी1 डिब्बे में रात करीब 10 बजे हुई। जहां घटना हुई थी, रेलवे ट्रैक के पास एक बच्चे सहित तीन लोगों का शव मिला है। मत्तन्नूर निवासी रहमथ, उसकी बहन की दो साल की बेटी और नौफ़ल रेलवे ट्रैक के पास मृत पाए गए थे। 

इसे भी पढ़ें: ट्रेन में कहासुनी के बाद केरल के शख्स ने सह-यात्री को लगाई आग, 8 लोग झुलसे, पटरियों पर भी मिले 3 शव

केपीसीसी के अध्यक्ष और कन्नूर से सांसद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर इस मामले में उनके हस्तक्षेप की मांग की है। पीड़ितों के लिए मुआवजा देने की मांग भी की गई है। केरल भाजपा अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने कहा कि ट्रेन के अंदर आग लगाने की घटना दिल दहला देने वाली है। एजेंसियों को इसकी गहन जांच करने दें कि कहीं इसके पीछे कोई देश विरोधी ताकत तो नहीं है। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी शख्स के साथ कोई व्यक्ति दिख रहा है। यह घटना को और संदिग्ध बनाता है। 

Loading

Back
Messenger