Breaking News

‘हमारा कश्मीर स्विट्जरलैंड से भी अच्छा’, Nitin Gakari का ऐलान, J&K के सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर को अमेरिका के बराबर बनाएंगे

सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आज जम्मू कश्मीर में हैं। जम्मू कश्मीर में चल रहे विभिन्न परियोजनाओं का आज उन्होंने निरीक्षण किया। वे सबसे पहले जोजिला टनल देखने पहुंचे थे। शाम में उन्होंने मीडिया को संबोधित भी किया। इस दौरान उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हम जम्मू कश्मीर की सड़कों को अमेरिका के बराबर बनाने जा रहे हैं। अपने बयान में गडकरी ने कहा कि अगले 3-4 साल में जम्मू-कश्मीर के सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर को अमेरिका के बराबर बनाएंगे। उन्होंने कहा कि हम इतना अच्छा सड़क नेटवर्क बनाएंगे, इस काम को लेकर हम कार्य कर रहे हैं। 
 

इसे भी पढ़ें: अपने काम का हाथ के हाथ सबूत दे देते हैं गडकरी, Zojila Tunnel पर सांसदों ने संसद में पूछा था सवाल, Gadkari सबको Kashmir ले जाकर प्रोजेक्ट दिखा लाये

इसके साथ ही गडकरी ने कहा कि भारत और दुनिया भर से लोग स्विट्जरलैंड जाते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा कश्मीर स्विट्जरलैंड से भी अच्छा है। उपराज्यपाल जी ने 13.5 एकड़ जगह की पहचानकर कर दी है। हम बहुत जगहों पर सड़क किनारे सुविधाएं, हैंडलूम, हस्तकला, पश्मीना का मार्केट हो उसके लिए दुकानें डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने अधिकारियों को अधिक से अधिक स्थानीय युवाओं को रोज़गार देने की बात कही है। ज़ोजिला टनल के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने बताया कि 38 प्रतिशत काम पूरा हुआ है। सोनमर्ग में बन रहे ज़ोजिला सुरंग को लेकर गडकरी ने कहा कि एक साल के अभ्यास, परामर्श और शोध के बाद हमने इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया। 
 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण दिसंबर तक हो जाएगा पूरा: Gadkari

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस प्रोजेक्ट में हमने जिस आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया है उससे टनल को बनाने में 5000 करोड़ तक कम खर्च हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि इस टनल के बनने से जम्मू-कश्मीर में पर्यटन में 2-3 गुना वृद्धि होगी और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। टनल का 38% काम पूरा हो चुका है। उन्होंन साफ तौर पर कहा कि हम सही मायने में कश्मीर से कन्याकुमारी तक कनेक्टिविटी हासिल करेंगे। ज़ोजिला सुरंग में पूरे जोरों पर निर्माण के साथ, भारत 2026 तक एशिया की सबसे लंबी सुरंग प्राप्त करने के लिए तैयार है।

Loading

Back
Messenger