Breaking News

अस्वस्थता के कारण नीतीश कुमार ने चेन्नई का दौरा रद्द किया : मंत्री

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अस्वस्थता के कारण मंगलवार को चेन्नई नहीं गए, जहां उन्हें तमिलनाडु के उनके समकक्ष एम.के. स्टालिन ने द्रमुक के दिवंगत नेता करुणानिधि के स्मारक के उद्घाटन समारोह में आमंत्रित किया था।
वित्त और संसदीय मामलों के राज्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि नीतीश ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन को अपनी असमर्थता से अवगत कराया दिया है।
चौधरी ने यहां संवाददाताओं से कहा, “मुख्यमंत्री बीमार पड़ गए। आकस्मिक समस्या किसी को भी हो सकती है। उन्होंने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और अन्य संबंधित लोगों को सूचित किया है।’’
हालांकि, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और बिहार के जल संसाधन और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री संजय कुमार झा चेन्नई के लिए रवाना हुए हैं।

चौधरी ने जद (यू) के राज्य मुख्यालय में पत्रकारों से कहा कि नीतीश द्वारा 23 जून को बुलाई गई विपक्षी नेताओं की बैठक राज्य के लिए गर्व की बात है।
चौधरी ने कहा, ‘‘बिहार एक बार फिर खुद को राजनीतिक मंथन का केंद्र बना रहा है, जिसका राष्ट्रीय प्रभाव होगा।’’
उन्होंने भाजपा के इस तर्क पर भी प्रकाश डाला कि एकजुट विपक्ष में सामंजस्य की कमी है और वह चेहरे पर सहमत नहीं हो पाएगा।
चौधरी ने कहा, ‘‘भाजपा को यह याद रखना चाहिए कि अतीत में यह प्रयोगों का हिस्सा रहा है, जब अलग-अलग पार्टियां सत्तारूढ़ दल को पछाड़ने के लिए एक साथ आई हैं और उद्देश्य प्राप्त करने के बाद नेता को चुना गया है। इस बार भी ऐसा ही होगा।’’

अगले लोकसभा चुनाव में ‘‘प्रधानमंत्री पद के लिए कोई रिक्ति नहीं’’ होने के भाजपा के दावे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चौधरी ने कहा, ‘‘उन्होंने 2004 में भी ऐसा ही महसूस किया था, जब दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में पार्टी को हार का स्वाद चखना पड़ा था।इसमें कोई संदेह नहीं है कि 23 जून की बैठक में एक रिक्ति सृजित की जाएगी।’’
उन्होंने दावा किया, ‘‘दलों और जनता के बीच इस बात पर आम सहमति बन रही है कि अगर भाजपा के विरोधी एक साथ आ जाएं, तो उसको 100 सीटों या उससे कम पर लाया जा सकता है।’’
एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात के लिए संपर्क करने संबंधी सवाल पर मंत्री ने कहा, ‘‘आप उन लोगों के बारे में क्यों पूछते हैं जो राजनीतिक गुमनामी की ओर जा रहे हैं? कृपया उन लोगों पर ध्यान दें जो आने वाले हैं। आप उन सभी की उपस्थिति महसूस करेंगे जो मायने रखते हैं।

Loading

Back
Messenger