केंद्रीय मंत्री और उजियारपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नित्यानंद राय ने बिहार की 40 सीटों पर जीत का दावा किया है। अपने बयान में उन्होंने कहा कि बिहार में हम सभी 40 सीटें जीतेंगे। उजियारपुर में हमें 4 लाख से ज्यादा वोट मिलेंगे। मैं उजियारपुर के लोगों से आग्रह करता हूं कि वे वोट डालें क्योंकि यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार है। उन्होंने कहा कि हम निश्चित रूप से तीसरी बार और अधिक अंतर से जीतेंगे…मैं सभी से अपना वोट डालने का आग्रह करता हूं…लोगों के आशीर्वाद से मैं यह चुनाव भी जीतूंगा। उन्होंन साफ तौर पर कहा कि लोग पीएम मोदी के साथ हैं।
इसे भी पढ़ें: Bihar: जब छपरा में बोले PM Modi, बुड़बक समझें हो का, ये पब्लिक है जब जानती है, किस पर था निशाना?
समस्तीपुर लोकसभा सीट से एलजेपी प्रत्याशी शांभवी चौधरी ने कहा कि चुनाव प्रचार अच्छा था और मुझे बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। जब मैं छोटा था तभी से लोगों के साथ मेरा स्वाभाविक जुड़ाव रहा है। लोगों के साथ एक अटूट रिश्ता है…मुझे खुशी है कि लोग वोट डाल रहे हैं।’ बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि लखीसराय में हमारा उम्मीदवार 50,000 से अधिक वोटों के अंतर से जीतता है। इस बार ‘राष्ट्रवाद’; ‘परिवारवाद’ पर जीत हासिल करने जा रही है। यह चुनाव भ्रष्टाचारियों और अपराधियों को संरक्षण देने वाले लोगों को हटाने का चुनाव है।
इसे भी पढ़ें: Bihar: विपक्ष पर बरसे PM Modi, कहा- अगर पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं तो हम पहना देंगे
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत बिहार में लोकसभा की पांच सीट पर कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को हो रहे मतदान के शुरुआती आठ घंटों के दौरान औसतन 45.23 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। राज्य की दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर लोकसभा सीट पर मतदान जारी है। बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराह्न तीन बजे तक दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर संसदीय क्षेत्र में क्रमशः 47.61, 46.00, 47.24, 42.57 और 43.55 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।