Breaking News

पांच साल में कोई काम नहीं हुआ, बालुरघाट में ममता का तीखा कटाक्ष, सुकांत ने दिया जवाब

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बालुरघाट में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के खिलाफ निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने पांच साल में काम नहीं किया है ऐसी शिकायत है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पर तीखा हमला करते हुए तृणमूल नेता ने कहा कि ‘जिस सांसद ने पांच साल में भाषण देने के अलावा कोई काम नहीं किया, उसे अब भेज दीजिए। इस दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दक्षिण दिनाजपुर के तपन में तृणमूल उम्मीदवार बिप्लब मैत्रा के समर्थन में सभा की. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार भी इस बार उस केंद्र से उम्मीदवार हैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर केंद्र सरकार से बंगाल का पैसा रोकने का अनुरोध करने का भी आरोप लगाया। 

इसे भी पढ़ें: कड़ी कार्रवाई की जाएगी, NIA अधिकारियों पर हमले को लेकर भड़के बंगाल के राज्यपाल

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं सुकांत बाबू और गद्दार को चुनौती देती हूं, आपने बंगाल का पैसा रोका है। आपको उत्तर बंगाल से प्यार नहीं है, आपको दक्षिण बंगाल से भी प्यार नहीं है। मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि सुकांत ने आत्रेयी नदी पर बांध से पैदा हुई समस्या के समाधान के लिए कोई पहल नहीं की है। हालांकि, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को जवाब देने में देर नहीं की सुकांत मजूमदार ने प्रतिवाद करते हुए कहा कि वह दक्षिण दिनाजपुर जिले को नहीं जानते हैं उनके स्टाफ से मत पूछिए कि बालुरघाट से दिल्ली ट्रेन, सियालदह-बालुरघाट नई ट्रेन, बालुरघाट स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत लाना, बुनियादपुर में दूसरा प्लेटफॉर्म किसने बनाया?

इसे भी पढ़ें: वाम-कांग्रेस के लिए कठिन हुई बंगाल की लड़ाई, ममता के बाद एक और सहयोगी ने पकड़ी अलग राह

इस दिन मुख्यमंत्री ने दक्षिण दिनाजपुर में मेडिकल कॉलेज बनाने का मुद्दा भी उठाया दूसरी ओर, अगर मुख्यमंत्री सचमुच बालुरघाट में मेडिकल कॉलेज बनवाते हैं, तो वह केंद्र सरकार से 200 से 300 करोड़ रुपये लाने की व्यवस्था करेंगे। वहीं, मुख्यमंत्री की शिकायत पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि अत्रेई नदी मुद्दे पर वह लोकसभा में भी उपस्थित हुए थे। 

17 total views , 1 views today

Back
Messenger