Breaking News

नोएडा में एक व्यक्ति ने चार लोगों के खिलाफ मारपीट कर नकदी लूटने का मामला दर्ज कराया

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में नोएडा के सेक्टर 24 थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पुत्रवधू और उसके पिता समेत चार लोगों पर मारपीट कर नकदी लूटने का आरोप लगाया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि प्रमोद राऊत नामक व्यक्ति की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात को राऊत ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि
उनके छोटे बेटे समीर राऊत की पत्नी अर्पिता नायक ने उनकी पत्नी को गला दबाकर मारने का प्रयास किया।

उन्होंने बताया कि शिकायत के अनुसार उनकी पुत्रवधू ने उनसे धनराशि की भी मांग की और पैसे नहीं दिये जाने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।
थाना प्रभारी ने बताया कि प्रमोद राऊत का आरोप है कि अर्पिता के परिचितों सेनापति नायक, बनमली नायक और राजू नायक ने उनके साथ मारपीट करके उससे नकदी और सोने की चेन लूट ली।
उन्होंने बताया कि इन चारों लोगों के खिलाफ लूटपाट, हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Loading

Back
Messenger