उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जनपद में सूरजपुर पेट्रोल पंप के पास तीन अक्टूबर को ऑटो चालकों के बीच हुई मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) सुनीति ने बताया कि सोशल मीडिया पर बुधवार को एक वीडियो वायरल हुई है, जिसमें सूरजपुर के पास कुछ ऑटो चालक आपस में एक दूसरे के साथ मारपीट कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि दादरी का रहने वाला अंकित नामक युवक बीच बचाव करने आया तो उसके साथ भी मारपीट की गयी तथा इस मामले में पीड़ित पक्ष अंकित की तरफ से बीती रात को थाना सूरजपुर में दानिश सहित छह लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है।
सुनीति ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस की तीन टीम बनाकर आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सूत्र बताते हैं कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने भी इस मामले में सख्त रुख अख्तियार किया है, तथा उन्होंने बदमाशों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने का आदेश जारी किया है।
सूरजपुर थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने कहा कि प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता की धाराओं – 147 (दंगा), 307 (हत्या का प्रयास), 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 336 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना), 504 (शांति भंग करने के लिए अपमान करना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत दर्ज की गई थी।
सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘बृहस्पतिवार को तुरंत प्राथमिकी दर्ज की गई। हम इसकी पड़ताल कर रहे हैं और हिंसा में शामिल लोगों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करेंगे।