Breaking News

अब छड़ी की जगह ये होगा ओमप्रकाश राजभर की पार्टी का चुनाव चिन्ह, अपना अध्यक्ष भी बदला

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने अपना चुनाव चिन्ह छड़ी की जगह चाबी रख लिया है। पार्टी अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर लोकसभा चुनाव के बाद से ही चुनाव चिन्ह में बदलाव पर विचार कर रहे थे। वहीं, पार्टी ने प्रेमचंद कश्यप को सुभासपा की यूपी इकाई का अध्यक्ष बनाया है। गौरतलब है कि ओम प्रकाश राजभर योगी सरकार में मंत्री हैं और एनडीए के सहयोगी हैं। लोकसभा चुनाव में राजभर के बेटे अरविंद राजभर ने चुनाव लड़ा लेकिन हार गए। अरविंद का चुनाव चिन्ह छड़ी था, जो इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में तीसरे नंबर पर था। 
 

इसे भी पढ़ें: सपा नेता नवाब सिंह यादव पर रेप का आरोप, आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार, BJP ने पूछा- क्या अब भी DNA टेस्ट की मांग करेंगे अखिलेश

एक एक्स पोस्ट में ओम प्रकाश राजभर ने लिखा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के संयोजन में रविंद्रालय ऑडोटोरियम हाल लखनऊ में आयोजित “प्रदेश स्तरीय संगठन समीक्षा बैठक” में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर प्रदेश पदाधिकारियों एवं 25 जनपदों के जिलाध्यक्षों की घोषणा की तथा बैठक के पश्चात पार्टी के नये चुनाव चिन्ह “चाभी” की घोषणा की। राजभर और उनके बेटे का मानना ​​है कि वे चुनाव इसलिए हारे क्योंकि उनके मतदाताओं ने गलती से छड़ी के निशान के बजाय नीचे हॉकी के निशान का बटन दबा दिया था। 
 

इसे भी पढ़ें: शरद पवार गुट में बीजेपी ने लगा दी सेंध, विधानसभा चुनाव से पहले इस नेता को कराया शामिल

आज लखनऊ में पार्टी की बैठक हुई जिसमें ओम प्रकाश राजभर को फिर से पार्टी अध्यक्ष चुना गया और पार्टी ने आधिकारिक तौर पर अपना चुनाव चिन्ह छड़ी से बदलकर चाबी कर दिया। वहीं, उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने प्रदेश में मदरसों की मान्यता की नयी व्यवस्था शुरू किए जाने की तैयारी के संकेत देते हुए कहा कि दो विश्वविद्यालय खोलकर मदरसों को उनसे संबद्ध किया जाएगा।

Loading

Back
Messenger