बीजू जनता दल (बीजद) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं विधायक सौम्य रंजन पटनायक ने एक आईएएस अधिकारी को राज्य सरकार में अत्यधिक शक्ति दिये जाने संबंधी भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी के आरोपों पर रविवार को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से स्पष्टीकरण मांगा।
सारंगी ने पिछले हफ्ते आरोप लगाया था कि सचिव स्तर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी को अत्यधिक शक्ति मिली हुई है और इस तरह वह राज्य में शासन को ‘हाईजैक’ कर रहे हैं।
भाजपा नेता ने यह आरोप भी लगाया था कि सचिव स्तर के अधिकारी सरकारी धन पर राज्य की तूफानी यात्रा कर रहे हैं और नेताओं की तरह बैठकों में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि विधायक, सांसद और मंत्री अधिकारी की यात्रा के दौरान मूकदर्शक बने हुए हैं।
सारंगी के बयान के आधार पर सौम्य रंजन पटनायक ने एक संपादकीय स्तंभ में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर परोक्ष हमला किया।
सौम्य रंजन एक प्रमुख ओडिशा दैनिक के संपादक भी हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री जे बी पटनायक के दामाद एवं खांडापाडा से बीजद विधायक सौम्य रंजन ने कहा कि क्षेत्रीय दल 25 वर्षों से राज्य में शासन कर रहा है और ओडिशा के लोगों ने नवीन पटनायक के प्रति अपना प्रेम एवं लगाव प्रदर्शित किया है।
सौम्य रंजन ने संपादकीय में लिखा, ‘‘मुख्यमंत्री को प्रशासन के खिलाफ आरोपों पर स्पष्टीकरण देना चाहिए।’’
इस बीच, सारंगी ने एक ट्विटर पोस्ट में सौम्य रंजन की सराहना की।
उन्होंने कहा, ‘‘दैनिक सम्बाद में आज माननीय विधायक, बीजद की संपादकीय पढ़ी। उनके साहस और आत्मसम्मान की भावना के लिए उनकी सराहना करती हूं। मैं चाहती हूं कि हर कोई, बिना किसी डर के, गरिमा की समान भावना और गलत/अनैतिक को नहीं कहने की क्षमता प्रदर्शित कर सके।
संपादकीय में सौम्य रंजन ने मुख्यमंत्री के निजी सचिव वी.के. पांडियन को ओडिशा का ‘‘दामाद’’ बताते हुए कहा कि सारंगी राज्य की ‘‘पुत्रवधू’’ हैं। शक्तिशाली कौन हैं, एक दामाद या एक पुत्रवधू।’’
सारंगी एक पूर्व आईएएस अधिकारी हैं, जिन्होंने राजनीति में आने के लिए नौकरी छोड़ दी थी।
सौम्य रंजन ने सवाल किया, ‘‘राजनीति में आने के लिए प्रशासनिक सेवा की नौकरी छोड़ने वाली अपराजिता क्या एक अन्य सचिव से ईर्ष्या करती हैं, जिन्हें काफी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।’’
सौम्य रंजन ने यह भी कहा कि अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा का उच्चतम स्तर पर नियंत्रण प्रधानमंत्री के पास है। उन्होंने कहा कि इसलिए, सारंगी को भाजपा नेता होने के नाते यह विषय प्रधानमंत्री के समक्ष उठाना चाहिए। इस बीच, ओडिशा कांग्रेस प्रचार कमेटी के प्रमुख बिजय पटनायक ने कहा कि सचिव स्तर के अधिकारी सरकारी हेलीकॉप्टर में राज्य की यात्रा कर रहे हैं और उनके लिए सुरक्षा इंतजाम किये जा रहे हैं।