Breaking News
-
डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर अपनी भड़ास निकालनी शुरू कर दी है। ट्रंप 1 फरवरी…
-
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आम आदमी पार्टी (आप) की तीखी आलोचना करते हुए उन…
-
दुनियाभर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई को अहमियत और हिमांड बढ़ती जा रही प्रदर्शन है।…
-
थाईलैंड में पिछले साल समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता मिलने के बाद यह अब देशभर…
-
हम भारत के लोग भारत को एक संपूर्ण, प्रभुत्व, संपन्न लोकतांत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए...…
-
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा परिणाम घोषित कर…
-
अगले महीने 19 फरवरी से पाकिस्तान में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होना है। सुरक्षा…
-
पटना। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि जनसंघ के समय से भाजपा ने पिछड़े-अतिपिछड़े…
-
नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (एनसीएलएटी) ने गुरुवार को व्हाट्सएप के खिलाफ भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग…
-
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बोर्डों और निगमों की नियुक्ति के लिए धन की कमी…
भुवनेश्वर। ओडिशा में हुए भीषण ट्रेन एक्सीडेंट के बाद ओडिशा पुलिस ने नई चेतावनी जारी की है। ओडिशा पुलिस ने रविवार को समाज के सभी वर्गों से अपील की कि वे बालासोर ट्रेन हादसे को सांप्रदायिक रंग ना दे। पुलिस ने अपील की है कि हादसे को सांप्रदायिक रंग देने वाली अफवाहों को फैलाने से बचें। पुलिस ने यह भी कहा कि अफवाह फैलाकर सांप्रदायिक वैमनस्य पैदा करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार की शाम 6.55 बजे हुए इस एक्सीडेंट में अबतक 275 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं हजारों लोग अब भी घायल अवस्था में अस्पतालों में इलाज करा रहे है।
ओडिशा पुलिस ने ट्विटर पर कहा, यह देखने में आया है कि कुछ सोशल मीडिया हैंडल शरारती तरीके से बालासोर में हुए दुखद ट्रेन हादसे को सांप्रदायिक रंग दे रहे हैं। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।” इसने कहा, हम सभी से अपील करते हैं कि वे इस तरह के झूठे और दुर्भावनापूर्ण पोस्ट को प्रसारित करने से बचें। अफवाहें फैलाकर सांप्रदायिक वैमनस्य पैदा करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी। सोशल मीडिया संदेशों में कुछ ऐसे संदेश भी दिखे जिनमें घटनास्थल के पास स्थित एक ढांचे को एक विशेष समुदाय से जोड़ा गया, जिसकी कई अन्य लोगों ने निंदा की है।
गौरतलब है कि बालासोर के बाहानगा बाजार स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस शुक्रवार शाम करीब सात बजे एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी, जिससे इसके अधिकतर डिब्बे पटरी से उतर गए। कोरोमंडल एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे उसी समय वहां से गुजर रही बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस के कुछ पिछले डिब्बों पर पलट गए। इस दुर्घटना में कम से कम 275 यात्रियों की मौत हो गई और 1100 से अधिक यात्री घायल हुए हैं।
सिर्फ एक ट्रेन का हुआ एक्सीडेंट
रेलवे बोर्ड की सदस्य जया वर्मा सिन्हा ने रविवार को इस घटना को लेकर बड़ी जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि इस भीषण ट्रेन हादसे में तीन ट्रेनों की टक्कर नहीं हुई है बल्कि एक ही ट्रेन की टक्कर हुई है। इस दौरान सिर्फ कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन ही हादसे का शिकार हुई है। बता दें कि शुक्रवार को शाम 6.55 मिनट पर इस ट्रेन का हादसा हुआ है जहां बहानागा स्टेशन पर चार लाइनें है। इनमें दो मेन लाइनें है। जानकारी के मुताबिक लूप लाइन पर मालगाड़ी खड़ी थी। स्टेशन पर ड्राइवर को ग्रीन सिग्नल दिया गया था। दोनों गाड़ियों की गति अपनी पूरी थी। शुरुआती जांच में संभावना है कि सिग्नल में गड़बड़ी के कारण ये घटना हुई है।