Breaking News

New Parliament में जाने से पहले Om Birla का आया बयान, कहा- आशा है कि संसद में तख्तियां लाने, नियोजित ढंग से स्थगन का सिलसिला थम जाएगा

नयी दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद के पुराने भवन में कार्यवाही के अंतिम दिन सोमवार को कहा कि सदस्यों से अपेक्षा है कि नए भवन में तख्तियां लाने और नियोजित ढंग से सदन स्थगित कराने का सिलसिला थम जाएगा।
उन्होंने लोकसभा में ‘संविधान सभा से शुरू हुई 75 वर्षों की संसदीय यात्रा – उपलब्धियां, अनुभव, यादें और सीख’ विषय पर चर्चा संपन्न होने के बाद कहा, ‘‘आज लोकसभा के इस गरिमापूर्ण और ऐतिहासिक कक्ष में सदन की बैठक के अंतिम दिन अत्यंत सारगर्भित और सकारात्मक चर्चा हुई। प्रधानमंत्री जी और सभी दलों के नेताओं और सदस्यों ने अपने अनुभवों और विचारों को साझा किया।’’

उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि लोकसभा की आगे की कार्यवाही संसद के नए भवन से संचालित होगी जो सबके लिए ऐतिहासिक और अविस्मरणीय पल है।
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हम जब नए भवन में प्रवेश करने जा रहे हैं तब इस भवन की स्मृतियां हमारी स्मृति में सदैव अंकित रहेंगी।’’
बिरला का कहना था कि इस 75 वर्ष की यात्रा में पूर्व नेताओं और सदस्यों ने जिस प्रकार इस सदन की गरिमा और प्रतिष्ठा को स्थापित किया, उसके कारण लोकतंत्र की प्रतिष्ठा बढ़ी है।
उन्होंने कहा, ‘‘हम नए भवन में हमारे संसदीय लोकतंत्र की यात्रा शुरू करेंगे। हम नए भवन में नए प्रतिमान स्थापित करेंगे। मैं यह भी अपेक्षा करता हूं कि तख्तियां लाने और सदन को नियोजित ढंग से स्थगित करने की घटनाओं का त्याग होगा। आप श्रेष्ठ परंपराओं को स्थापित करेंगे, ऐसी मेरी अपेक्षा है।’’

उन्होंने उम्मीद जताई कि लोकसभा के सदस्य नए भवन में नई उर्जा के साथ बेहतर परिपाटियां स्थापित करेंगे।
बिरला ने आशा व्यक्त की, ‘‘जिस तरह से इस सदन में कई गंभीर मुद्दों पर एकमत होकर राष्ट्रहित में निर्णय लिए गए हैं, उससे बेहतर ढंग से नए भवन में एकमत होकर सामूहिकता से निर्णय लिए जाएंगे ताकि भारत के लोकतंत्र की प्रतिष्ठा विश्व में और बढ़े। ऐसी मेरी अपेक्षा है।’’
इसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही मंगलवार अपराह्न एक बजकर 15 मिनट तक के लिए स्थगित कर दी। अगली बैठक संसद के नए भवन में शुरू होगी।

Loading

Back
Messenger