कल दिल्ली के रामलीला मैदान में होने जा रही इंडिया गठबंधन की रैली पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इंडिया गठबंधन कल दिल्ली के रामलीला मैदान में एक कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। नेशनल कॉन्फ्रेंस की ओर से नेता फारूक अब्दुल्ला इसमें हिस्सा लेंगे। चुनाव के समय कई तरह की अफवाहें उड़ती हैं। मैं चुनाव लड़ूंगा या नहीं या कहां से चुनाव लड़ूंगा, ये पार्टी का फैसला होगा, मेरा नहीं। फारूक अब्दुल्ला ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की लोकतंत्र बचाओ रैली में भाग लेंगे। यह जानकारी उनके बेटे एवं पार्टी उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने दी। उमर अब्दुल्ला ने यहां संवाददाताओं से कहा, दिल्ली के रामलीला मैदान में ‘इंडिया’ गठबंधन का एक कार्यक्रम है। नेकां की ओर से हमारे अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला इसमें भाग लेंगे।
इसे भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: शिल्पकला को बढ़ाने में जुटे इकराम हुसैन, श्रीनगर में दिखाई अपनी कारीगरी
कांग्रेस ने कहा कि यहां रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की लोकतंत्र बचाओ रैली का उद्देश्य किसी व्यक्ति की रक्षा करना नहीं बल्कि संविधान और लोकतंत्र को बचाना है। विपक्षी दल कांग्रेस ने कहा कि रविवार को आयोजित होने वाली रैली से लोक कल्याण मार्ग (जहां प्रधानमंत्री का आवास स्थित है) को एक कड़ा संदेश दिया जाएगा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार का समय पूरा हो गया है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने रैली को लेकर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्षराहुल गांधी सहित अन्य वरिष्ठ नेता रैली को संबोधित करेंगे।