श्रीनगर। महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में राकांपा नेता अजित पवार को शामिल किए जाने के बाद पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि सत्ताधारी पार्टी ‘‘विधायक खरीदने में जुटी है’’।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजित पवार पार्टी के आठ अन्य लोगों के साथ रविवार को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए।
इसे भी पढ़ें: BJP आलाकमान ने नेता प्रतिपक्ष को चुनने में देरी के बीच येदियुरप्पा को दिल्ली बुलाया
मुंबई स्थित राजभवन में आयोजित एक समारोह में राज्यपाल रमेश बैस ने पवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई, जबकि राकांपा के आठ अन्य नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली।
महबूबा ने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा ने जिस तरह से महाराष्ट्र में बार-बार लोकप्रिय जनादेश को कमजोर किया है, उसकी निंदा करने के लिए कोई शब्द नहीं है। लोकतंत्र की न केवल हत्या की जा रही है, बल्कि वे ऐसे घृणित कृत्यों को छिपाने के लिए राष्ट्रगान का उपयोग कर रहे हैं।