सूडान संकट ने एक बार फिर से विश्व की चिंताएं बढ़ा दी हैं। भारत भी इससे चिंतित नजर आ रहा है। सूडान संकट पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची का भी बयान सामने आ गया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने साफ तौर पर कहा कि जमीन पर स्थिति बेहद तनावपूर्ण बनी हुई है। हमारा ध्यान व्यक्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर है। उन्होंने कहा कि इसके लिए हम विभिन्न माध्यमों से लोगों के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि हम तैयार हैं।
इसे भी पढ़ें: सूडान में फंसे भारतीयों की सुरक्षा को लेकर एक्शन में भारत, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मिस्र के समकक्ष शौकरी के साथ की बात
सूडान से भारतीयों की निकासी पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम जमीन पर अपनी टीमों के साथ निकट संपर्क में हैं, लेकिन यह लड़ाई में लंबे समय तक संघर्ष विराम और निकासी के लिए सुरक्षित स्थानों की उपलब्धता पर निर्भर करता है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि खार्तूम में भारतीय दूतावास खुला है, काम कर रहा है और अलग-अलग स्थानों से काम कर रहे अधिकारियों के साथ सभी सेवाएं प्रदान कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि दूतावास की इमारत के अंदर अभी कोई नहीं है।
इसे भी पढ़ें: Sudan Conflict: सूडान में फंसे 4 हजार भारतीय, लोगों की निकासी है बड़ी चुनौती, रेस्क्यू कितना मुश्किल?
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने मिस्र के विदेश मंत्री सामेह शौकरी के साथ सूडान में संबंधित स्थिति पर चर्चा की है। इस बाबत एस जयशंकर ने ट्वीट करके जानकारी दी है। भारत के विदेश मंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि मिस्र के विदेश मंत्री सामेह शौकरी के साथ अभी-अभी सूडान में संबंधित स्थिति पर चर्चा हुई है। उनके आकलन और अंतर्दृष्टि का बहुत महत्व हैं, साथ ही उनके बहुत मददगार रवैये की चर्चा करते हुए जयशंकर ने कहा कि मिस्र के विदेश मंत्री की तरफ से निकट संपर्क में रहने पर सहमति जताई गई है।