केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि जो भी सनातन धर्म के खिलाफ बोलेगा उसकी जीभ खींच ली जाएगी और आंखें निकाल ली जाएंगी।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें केन्द्रीय मंत्री कथित रूप से ये टिप्पणी कर रहे हैं। वह पिछले सप्ताह भाजपा की परिवर्तन यात्रा के दौरान राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक रैली में बोल रहे थे।
तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की सनातन पर टिप्पणी पर प्रतिक्रिया में शेखावत ने कहा, हमें चुनौती के साथ खड़ा होना पड़ेगा। जो भी सनातन के विरुद्ध बोलेगा हम उसकी जुबान खींचकर बाहर निकाल देंगे। जो सनातन की तरफ आंख उठाकर देखेगा.. उसकी आंखें बाहर निकाल लेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘हम चुनौती देते हैं कि सनातन के विरुद्ध बात करने वाला कोई भी व्यक्ति इस देश में अपनी राजनीतिक ताकत और हैसियत बनाकर नहीं रख पायेगा। उन्होंने हमारी संस्कृति और इतिहास पर हमला करने की कोशिश की है।’’
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने दो सितंबर को आरोप लगाया था कि सनातन धर्म समानता और सामाजिक न्याय के खिलाफ है और इसे खत्म किया जाना चाहिए। उन्होंने सनातन धर्म की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया और डेंगू बुखार से भी की थी।
विपक्षी दलों के नये गठबंधन इंडिया पर कटाक्ष करते हुए शेखावत ने कहा कि यह गठबंधन उन लोगों का एक समूह है जो चारा घोटाला और अन्य विभिन्न घोटालों में शामिल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों का उद्देश्य 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हराना है।
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कहते हैं कि अगर मोदी जीत गए तो देश में सनातन ताकतवर हो जाएगा, इसको हराने की जरूरत है। दो दिन पहले द्रमुक के मुख्यमंत्री के बेटे ने सनातन के खिलाफ टिप्पणी की थी। वह (उदयनिधि स्टालिन) इसकी तुलना कोरोना वायरस से करते हुए कहते हैं कि देश से सनातन संस्कृति को खत्म कर देना चाहिए।”
शेखावत ने कहा कि 2000 वर्षों तक अनेक आक्रांताओं ने भारतीय संस्कृति को कमजोर करने का प्रयास किया।
जोधपुर के सांसद ने कहा, “औरंगजेब और अलाउद्दीन खिलजी जैसे कई शासकों ने प्रयास किया, लेकिन आपके और मेरे पूर्वज सक्षम थे और उन्होंने संस्कृति को बचाकर रखा। हम उन सभी पूर्वजों की कसम खाते हैं, चाहे वे महाराजा सूरजमल हों, वीर दुर्गादास हों या महाराणा प्रताप हों कि हम सनातन पर हमला करने वालों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम उन्हें उखाड़ फेंकेंगे।