मणिपुर के उखरुल जिले में भूमि विवाद को लेकर दो गांवों के निवासियों के बीच झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
यह घटना बृहस्पतिवार को हुई, जिसके बाद अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) पॉली माकन ने शांगचिंग और लुंगरेइफुंग तांग गांवों में निषेधाज्ञा लागू कर दी।
उखरुल जिले में पदस्थ एक अधिकारी ने बताया कि दोनों गांवों के निवासियों के बीच भूमि के मालिकाना हक को लेकर झड़प हुई।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान 46 वर्षीय रामसन आर के. के रूप में हुई है। उसके सीने पर गोली लगी थी।
एडीएम द्वारा जारी आदेश के अनुसार, ग्रामीणों को अपने आवास से बाहर निकलने से निषिद्ध किया गया है। साथ ही, उन्हें ऐसी गतिविधियों में लिप्त नहीं होने को कहा गया है जिससे इलाके में कानून व्यवस्था में व्यवधान पड़े।