बलरामपुर। जिले के देहात थाना क्षेत्र में तुलसीपुर-बलरामपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, बलरामपुर नगर के खलवा निवासी लियाकत अली अपने मित्र मोहम्मद हाशिम के साथ किसी रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। तभी रास्ते में रमईडीह मोड़ के पास सामने से आ रही मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर उनकी बाइक से टकरा गई।
इसे भी पढ़ें: समलैंगिक विवाह को लेकर Supreme Court में केंद्र सरकार ने जताया कड़ा विरोध, कहा- ये भारतीय फैमिली सिस्टम के खिलाफ
दुर्घटना में लियाकत अली (35) की मौत हो गई जबकि हाशिम और दूसरी बाइक पर सवार अजय निषाद, विकास वर्मा और दीपक वर्मा बुरी तरह घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां एक युवक की नाजुक बनी हुई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक राज कुमार सरोज ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की विधिक कार्रवाई पूरी की जा रही है।