Breaking News

Oommen Chandy ने अपने स्वास्थ्य को लेकर अफवाहों को खारिज किया

केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने अपने स्वास्थ्य को लेकर चल रही अफवाहों को खारिज किया है। उनके रिश्तेदारों ने आरोप लगाया है कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता के परिवार के करीबी सदस्य उन्हें उचित चिकित्सीय देखभाल उपलब्ध नहीं करा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर उनके स्वास्थ्य को लेकर चल रही चर्चा के बीच चांडी ने अपने बेटे चांडी ओमन के फेसबुक पेज पर एक वीडियो पोस्ट कर दावा किया कि उनका परिवार तथा पार्टी उनकी उचित तरीके से देखभाल कर रही है।
वीडियो में बेहद कमजोर दिख रहे चांडी ने कहा कि वह अपनी बीमारी के लिए मिले इलाज से बेहद संतुष्ट हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री को रविवार शाम को पोस्ट किये गए वीडियो में यह कहते हुए सुना गया, ‘‘मेरी बीमारी के लिए किए गए इलाज से मुझे कोई शिकायत नहीं है। मेरे परिवार और पार्टी ने मुझे बेहतर चिकित्सीय देखभाल उपलब्ध करायी है। मुझे इलाज के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक मिले। मैं उससे पूरी तरह संतुष्ट हूं।’’
इसी वीडियो में 79 वर्षीय नेता के बेटी चांडी ओमन ने समाज और मीडिया पर उनके पिता के स्वास्थ्य को लेकर एक खराब स्थिति पैदा करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत ही खराब स्थिति है…हमें नहीं मालूम कि हमने क्या गलतियां कीं, जो हमें इतनी क्रूरता से निशाना बनाया जा रहा है।’’

यह बयान तब आया है, जब चांडी के छोटे भाई समेत 42 करीबी रिश्तेदारों ने मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन को पत्र भेजकर पूर्व मुख्यमंत्री के लिए बेहतर इलाज मुहैया कराने में फौरन हस्तक्षेप करने की मांग की।
इस बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व रक्षा मंत्री ए के एंटनी तथा वरिष्ठ नेता एम एम हासन आज तिरुवनंतपुरम में चांडी के आवास पर गए।
एंटनी ने चांडी के स्वास्थ्य के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया, जबकि हासन ने कहा कि उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री से मुलाकात की, जिन्हें इलाज के लिए बेंगलुरु के एक अस्पताल ले जाया जा रहा है।

कांग्रेस नेता ने मीडिया से चांडी की निजता में दखल देकर कोई विवाद खड़ा न करने की अपील की और कहा, ‘‘हम नहीं, बल्कि डॉक्टर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दे सकते हैं।’’
गौरतलब है कि चांडी का स्वास्थ्य 2019 के बाद से खराब है। उन्हें कुछ महीने पहले इलाज के लिए जर्मनी भी ले जाया गया था।
राज्य विधानसभा में 1970 के बाद से ही पुथुपल्ली निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे चांडी दो बार केरल के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

Loading

Back
Messenger