Breaking News

10 अक्टूबर को जम्मू में प्रदर्शन करेंगे विपक्षी दल, BJP ने पूछा- जब Jammu-Kashmir को जरूरत थी तब आप लोग कहां थे?

जम्मू-कश्मीर के विपक्षी दलों ने मंगलवार को एक बैठक कर फैसला किया है कि अगले सप्ताह जम्मू में भाजपा के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन आयोजित किया जायेगा। नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला की अध्यक्षता में विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला किया गया। अब्दुल्ला ने जम्मू में एक होटल में दो घंटे से अधिक समय तक चली बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, “हमने 10 अक्टूबर को शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन आयोजित करने का निर्णय लिया है और संभागीय आयुक्त से आवश्यक अनुमति ली जाएगी।” बैठक में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती, पार्टी के महासचिव अमरीक सिंह रीन, कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष विकार रसूल वानी, कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता एम.वाई. तारिगामी, डोगरा सरदार सभा के प्रमुख गुलचैन सिंह चरक और जम्मू-कश्मीर शिव सेना (यूटीबी) के अध्यक्ष मनीष साहनी ने शिरकत की।
हम आपको बता दें कि अवामी नेशनल कांफ्रेंस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुजफ्फर शाह, नेशनल कांफ्रेंस की जम्मू इकाई के अध्यक्ष रतन लाल गुप्ता, पार्टी के सांसद हसनैन मसूदी, मिशन स्टेटहुड के अध्यक्ष सुनील डिंपल, और पूर्व सांसद अब्दुल रहमान भी बैठक में शामिल रहे। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), अकाली दल (अमृतसर) और इंटरनेशनल डेमोक्रेटिक पार्टी समेत विभिन्न दलों के नेताओं ने भी बैठक में शिरकत की।

इसे भी पढ़ें: Jammu-Kashmir को लेकर फारूक अब्दुल्ला ने उठाए सरकार पर सवाल, 10 अक्टूबर को शांतिपूर्ण प्रदर्शन की तैयारी

दूसरी ओर, विपक्षी दलों के इस धरना प्रदर्शन मुद्दे पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा है कि यह विपक्षी दल तब कहां थे जब जम्मू-कश्मीर मुश्किल हालात में फंसा हुआ था। उन्होंने जम्मू में पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आज जब जम्मू-कश्मीर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है तो कुछ लोग दुष्प्रचार करने पर उतर आये हैं।

Loading

Back
Messenger