Breaking News

Parliament Diary: विपक्ष का जबरदस्त हंगामा जारी, राज्यसभा से पास हुआ दिल्ली के लिए लाया बिल

संसद के शीतकालीन सत्र का आखिरी दौर काफी हंगामादार दिखाई दे रहा है। आज भी संसद की दोनों सदनों में जबरदस्त तरीके से हंगामा हुआ। आज भी 49 सदस्यों को निलंबित किया गया जिसके बाद से निलंबित सदस्यों की संख्या 141 हो गई है। विपक्षी दल लगातार सरकार पर बड़े आरोप लगा रहे हैं। इन सबके बीच उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ का टीएमसी के सांसद कल्याण बनर्जी ने नकल उतारी। यह भी एक बड़ा मामला बन गया। इस मुद्दे को सदन के भीतर उठाया गया और राहुल गांधी से भी माफी की मांग की गई। आज दोनों सदनों में क्या कुछ हुआ है, यह हम आपको बताते हैं। 
 

इसे भी पढ़ें: INDIA Bloc की बैठक खत्म, Kharge बोले- जल्द होगा सीटों का बंटवारा, 22 Dec को सांसदों के निलंबन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

– लोकसभा ने अनंतिम कर संग्रहण विधेयक, 2023 को मंगलवार को मंजूरी दे दी, जिसके जरिये 1931 के संबंधित अधिनियम को निरस्त करने का प्रावधान किया गया है। निचले सदन में विधेयक पर हुई चर्चा का वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संक्षिप्त जवाब दिये जाने के बाद इसे ध्वनिमत से पारित कर दिया गया।
– पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) में जहां दंड पर जोर था, वहीं भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) में न्याय पर जोर दिया गया है और यही अंग्रेजी शासन की मानसिकता एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की सोच के अंतर को दर्शाता है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता प्रसाद ने भारतीय न्याय (द्वितीय) संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा (द्वितीय) संहिता 2023 और भारतीय साक्ष्य (द्वितीय) विधेयक 2023 पर लोकसभा में चर्चा में भाग लेते हुए यह बात कही।
– संसद के शीतकालीन सत्र में लोकसभा में अभी तक विपक्ष के कुल 95 सदस्यों को तख्तियां दिखाने और सदन की अवमानना के मामले में सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किया जा चुका है और इस तरह विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के करीब दो-तिहाई सदस्य सदन से बाहर हो गए हैं। सदन में अब मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत नौ ही सदस्य रह गए हैं। लोकसभा में कांग्रेस के सदस्यों की कुल संख्या 48 है।

– राज्यसभा ने दिल्ली में अनधिकृत कॉलोनियों को संरक्षण की अवधि तीन साल और बढ़ाने के प्रावधान वाले ‘दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र विधि (विशेष उपबंध) दूसरा (संशोधन) विधेयक, 2023’ को मंजूरी दी। 
– सरकार ने मंगलवार को राज्यसभा को बताया कि अप्रैल 2022 से मार्च 2023 के बीच दवाओं के 89,729 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 2,921 दवाएं मानक गुणवत्ता की नहीं पाई गईं, जबकि 422 की पहचान नकली दवा के रूप में हुई। स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के औषधि नियंत्रकों से प्राप्त सूचना के अनुसार नकली/मिलावटी दवाओं के निर्माण, बिक्री और वितरण के लिए 642 अभियोजन शुरू किए गए जबकि इसी अवधि के दौरान 262 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
 

इसे भी पढ़ें: MPs के निलंबन का INDIA Bloc ने की निंदा, कांग्रेस ने बुलाई बैठक, खड़गे बोले- मोदी-शाह ने सदन की गरिमा का किया अपमान

– संसद ने मंगलवार को चालू वित्त वर्ष में 58,378 करोड़ रुपये के शुद्ध अतिरिक्त व्यय को मंजूरी प्रदान कर दी, जिसका एक बड़ा हिस्सा महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी (मनरेगा) कानून और उर्वरकों के लिए सब्सिडी पर खर्च किया जाएगा। सरकार ने वर्ष 2023-24 के लिए अनुदानों की अनुपूरक मांगों के प्रथम बैच में 1.29 लाख करोड़ रुपये से अधिक के सकल अतिरिक्त व्यय की मंजूरी मांगी है, जिसमें से 70,968 करोड़ रुपये को बचत और प्राप्तियों से समायोजित किया जाएगा। 
– राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन के दौरान एक लोकसभा सदस्य द्वारा उपराष्ट्रपति और लोकसभा अध्यक्ष की कथित तौर पर नकल उतारे जाने की घटना पर मंगलवार को गहरी आपत्ति जताते हुए इसे अस्वीकार्य करार दिया। संसद के दोनों सदनों से 90 से अधिक विपक्षी सदस्यों के निलंबन पर विरोध जताते हुए विपक्ष के सांसदों ने मंगलवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया और सदन की ‘मॉक कार्यवाही’ का आयोजन किया। 

Loading

Back
Messenger