Breaking News

Watch Video । पद्म श्री से सम्मानित हुए Shah Rashid Ahmed Quadri, कुछ इस तरह PM Modi का जताया आभार

दिल्ली में बुधवार को पद्म पुरस्कार 2023 समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कर्नाटक के बिदरी शिल्प कलाकार शाह रशीद अहमद कादरी को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्हें ये पुरस्कार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा प्रदान किया गया। पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद कादरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान वह काफी भावुक नजर आए। कादरी ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा सरकार से उन्हें ये सम्मान मिलने की उम्मीद नहीं थी। लेकिन पीएम मोदी ने उन्हें गलत साबित कर दिया।
 

इसे भी पढ़ें: Delhi Excise Policy: दिल्ली हाईकोर्ट ने सिसोदिया की जमानत याचिका पर CBI को जारी किया नोटिस

शाह रशीद अहमद कादरी और पीएम मोदी की मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कादरी प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी से पुरस्कार के बारे में बात करते हुए कादरी ने कहा, ‘मैंने यूपीए सरकार के दौरान पांच साल इंतजार किया, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मुझे उम्मीद नहीं थी कि भाजपा सरकार मुझे यह पुरस्कार देगी। लेकिन आपने मुझे गलत साबित कर दिया और मैं इसके लिए शुक्रगुजार हूं।’ कादरी की बात सुनकर पीएम मोदी हँसते हुए नजर आए।
 

इसे भी पढ़ें: BJP पर कांग्रेस का वार, खड़गे बोले- मोदी सरकार लोकतंत्र की बहुत बातें कहती है लेकिन उसके तहत चलती नहीं हैं

कादरी ने एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘मैं इस पुरस्कार को पाने के लिए 10 साल से कोशिश कर रहा था। मैंने यह सोचकर पुरस्कार के लिए आवेदन करना छोड़ दिया कि भाजपा सरकार मुस्लिम समुदाय का समर्थन नहीं करती है और वे किसी भी मुस्लिम का सम्मान नहीं करते हैं।’

Loading

Back
Messenger