नयी दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गुरदासपुर क्षेत्र में एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी।
अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठ की इस कोशिश का सुबह करीब आठ बजे पता चला और ऐसा बताया जा रहा है कि घुसपैठिया हथियारबंद था।
उन्होंने बताया कि इलाके में अभी तलाश अभियान चलाया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: मायावती ने भारत जोड़ो यात्रा में आमंत्रित करने के लिए राहुल को धन्यवाद कहा