Breaking News

RG Kar रेप केस पर प्रोटेस्ट में लिया था हिस्सा, अब बंगाल सरकार ने डॉक्टर को थमाया ट्रांसफर नोटिस

पश्चिम बंगाल सरकार ने गुरुवार को डॉ. सुवर्णा गोस्वामी को तबादला नोटिस जारी किया, जो पिछले साल अगस्त में आरजी कर अस्पताल में बलात्कार और हत्या की शिकार हुई एक ऑन-ड्यूटी महिला डॉक्टर के लिए न्याय की मांग करने वाले आंदोलन की अगुआई कर रही थीं। गोस्वामी, जो पश्चिम बंगाल लोक स्वास्थ्य सह प्रशासनिक सेवा के सदस्य हैं और वर्तमान में दक्षिणी पश्चिम बंगाल के पुरबा बर्धमान में डिप्टी सीएमओएच-II के रूप में तैनात हैं, को तत्काल प्रभाव से राज्य के उत्तरी हिस्से में दार्जिलिंग टीबी अस्पताल के अधीक्षक के रूप में अगले आदेश तक कार्य करने के लिए नियुक्त किया गया है। 

इसे भी पढ़ें: Ram Navami पर प्रशासन से अनुमति लिये बिना निकालें शोभा यात्राएं, Suvendu Adhikari के आह्वान से गर्माई Bengal की राजनीति

इसमें कहा गया है कि डॉ. सुनेत्रा मजूमदार, डिप्टी सीएमओएच-IV, पूर्व बर्धमान, अगले आदेश तक अपने सामान्य कर्तव्यों के अलावा अस्थायी रूप से डिप्टी सीएमओएच-II का कार्यभार संभालेंगी। 31 वर्षीय स्नातकोत्तर प्रशिक्षु आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सेमिनार हॉल में मृत पाया गया, जिसके बाद व्यापक विरोध प्रदर्शन हुआ।

Loading

Back
Messenger