बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को कहा कि पार्टी कार्यकर्ता दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों से निराश न हों और पूरे जोर-शोर से आंबेडकरवादी संघर्ष जारी रखें।
बसपा प्रमुख ने कहा कि दिल्ली चुनाव भी दो पार्टियों के बीच ज्यादातर ‘‘राजनीतिक द्वेष व चुनावी छलावा’’ ही बनकर रह गया, जिसके चलते वहां के बहुजनों की स्थिति सुधरने वाली नहीं लगती है।
मायावती ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों की समीक्षा की तथा दिल्ली व अन्य पड़ोसी राज्यों के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक में आगे के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
एक बयान के मुताबिक, मायावती ने कहा, ‘‘हरियाणा की तरह, दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी भाजपा और आम आदमी पार्टी की जबरदस्त राजनीतिक चालबाजी व जुमलेबाजी हावी रही और इस कारण बसपा को अपेक्षित परिणाम नहीं मिल सका।’’
उन्होंने कहा कि पार्टी के लोगों को इससे निराश न होकर आंबेडकरवादी संघर्ष पूरे तन, मन, धन से जारी रखना है।