Breaking News

Jammu-Kashmir की जनता Modi सरकार से खुश, स्थानीय जनप्रतिनिधियों को लेकर लोगों में नाराजगी

चुनाव यात्रा के दौरान प्रभासाक्षी की टीम जम्मू कश्मीर पहुंची। जहां हमारे रिपोर्टर ने पॉलिटिकल एक्टिविस्ट डॉक्टर वरुण पधा से बात की। 
इस दौरान उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर राज्य की जनता प्रदेश में बदलाव की इच्छा जाता रही है। क्योंकि स्थानीय जनप्रतिनिधियों से राज्य की जनता खुश नहीं है। धारा 370 को निष्प्रभावी करने पर उन्होंने कहा कि इससे कश्मीर की जनता को निश्चित रूप से फायदा हुआ है क्योंकि वहां आतंकवाद में कमी आई है और निवेश भी बढ़ा है। जबकि जम्मू क्षेत्र में इसका कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ा है। 
पधा ने दावा किया कि राज्य में सभी पार्टियां पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रही हैं। इसलिए जनादेश का अनुमान लगाना बहुत मुश्किल है। आगामी नवंबर तक होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने पार्टियों से अपील की है कि राजनीति में उभर रहे नए युवाओं को मौका मिलना चाहिए।

Loading

Back
Messenger