Breaking News

Turkiye और Syria के भूकंप प्रभावितों के लिए दिल खोल कर दान करने में जुटे हैं Kashmir के लोग

श्रीनगर। भारत ने भूकंप प्रभावित तुर्किये और सीरिया को बड़ी मात्रा में जीवन रक्षक दवाएं और राहत सामग्री भेजी है। खास बात यह है कि ये सामग्री लगातार भेजी जा रही है। राहत सामग्री के लिए जनता भी बढ़-चढ़कर योगदान कर रही है। भारत के ‘ऑपरेशन दोस्त’ में मदद करने के लिए देश के अन्य भागों की तरह जम्मू-कश्मीर में भी लोग दिल खोल कर आगे आ रहे हैं। खासतौर पर घाटी में कश्मीरियों ने बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया है जिसके तहत राहत सामग्री एकत्रित की जा रही है ताकि वह प्रशासन को सौंपी जा सके। इस अभियान के तहत लोग भोजन, कंबल और अन्य आवश्यक वस्तुओं का दान कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Pulwama Attack: देश ने 14 फरवरी 2019 को दर्द तो झेला, मगर कोई छेड़ेगा तो छोड़ेंगे नहीं, की मिसाल भी कायम कर दी

प्रभासाक्षी संवाददाता ने जब इस अभियान का जायजा लिया तो लोगों ने बताया कि इस अभियान को “अप्रत्याशित रूप से” प्रतिक्रिया मिल रही है। लोग भूकंप पीड़ितों के लिए दान करने के लिए घाटी के कोने-कोने से श्रीनगर आ रहे हैं। इस अभियान से जुड़े स्वयंसेवकों ने प्रभासाक्षी को बताया कि हमने नई दिल्ली में तुर्की के दूतावास से संपर्क किया, जिन्होंने भूकंप के पीड़ितों की ज़रूरत की वस्तुओं की एक सूची प्रदान की थी जिसके बाद एनजीओ ने सूची को अपने फेसबुक पेज पर डाल दिया। स्वयंसेवकों ने बताया कि लोग इस सूची के हिसाब से हमें सामान भेज रहे हैं। 

Loading

Back
Messenger