Breaking News

Kashmir के लोगों को फोन मिला रहा पाकिस्तान, पुलिस ने कहा- ISD कॉल से रहें सावधान

कश्मीर में जी20 बैठक की जैसे-जैसे तारीख पास आ रही है। वैसे-वैसे पाकिस्तान की घटिया हरकतें और बेचैनी बढ़ती जा रही है। अभी तक तो पाकिस्तान इस कोशिश में था कि वो किसी तरह कश्मीर में आतंकी साजिशों को अंजाम दे दे। लेकिन भारत ने कश्मीर में सोलजर्स और कमांडो की फौज उतार दी है। इसी के चलते पाकिस्तान ने एक ऐसी हरकत की है जो आपको हैरान कर देगी। दरअसल, कश्मीर पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी करके लोगों को आईएसडी यानी इंटरनेशनल नंबर से आने वाली कॉल से सावधान रहने के लिए कहा है।

इसे भी पढ़ें: आतंकवाद के मुद्दे पर PM Modi ने पाकिस्तान को घेरा, चीन के साथ तनाव पर कही यह बात

जम्मू कश्मीर पुलिस ने प्लस 44 नंबर से आने वाली कॉल से सतर्क रहने के लिए कहा है। पुलिस का कहना है कि पाकिस्तान में बैठे लोग इस नंबर से कश्मीरियों को फोन कर रहे हैं। पाकिस्तानी कश्मीर के लोगों को फोन मिलाकर भारत विरोधी एजेंडा चला रहे हैं। पुलिस को ऐसे कई नंबरों की जानकारी मिली है। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और कुछ मोबाइल नंबरों पर रिस्पांस ना देने की सलाह दी है। +44 7520 693559, +447418343648, +44 7520 693134 ,+44 7418 343648 या फिर किसी दूसरे ISD नंबर से आने वाले फोन कॉल पर रिस्पांस ना देने के लिए कहा है। 

इसे भी पढ़ें: Delhi Partition Museum | दिल्ली में खुला विभाजन संग्रहालय, भारत-पाकिस्तान के विभाजन की दर्दनाक तस्वीर प्रदर्शित, आधुनिक इतिहास की भी झलक

भारत में अगले हफ्ते कश्मीर के श्रीनगर में जी20 की बड़ी बैठक होनी है। भारत दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों को कश्मीर में होता विकास दिखाएगा। कश्मीर के लोगों का अमन-चैन दिखाएगा। लेकिन ये बात पाकिस्तान के गले से नहीं उतर रही है। इससे पहले खबर आई थी कि पाकिस्तान ने अपने सभी उच्चायोग में भारत विरोधी टूलकिट बनाकर भेजी है। 

Loading

Back
Messenger