Phulpur में युवा, किसान, व्यापारी समेत समाज के सभी वर्ग BJP की नातियों से हुए त्रस्त – सपा उम्मीदवार

चुनाव यात्रा को लेकर प्रभासाक्षी की टीम उत्तर प्रदेश पहुंची। जहां की फूलपुर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अमरनाथ मौर्या से हमारे एडिटर नीरज कुमार दुबे ने बात की।
सपा उम्मीदवार ने कहा कि फूलपुर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की बड़ी जीत होगी। क्योंकि क्षेत्र में युवा, किसान, व्यापारी, गरीब समेत समाज के सभी वर्ग भारतीय जनता पार्टी की सरकार से परेशान हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का धरातल पर अब कोई अस्तित्व नहीं बचा है। महंगाई, बेरोजगारी और काला धन समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी जमकर आलोचना की। सपा नेता ने दावा किया कि सरकार ने अपने खास मित्रों को देश की तमाम संपत्ति बेच दी है।
अमरनाथ मौर्या ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार वोट मांगने के लिए लोगों के पास जाने की हिम्मत तक नहीं जुटा पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर अग्निवीर योजना को समाप्त कर दिया जाएगा। सपा उम्मीदवार ने बताया कि सरकार बनने पर बाबा साहेब के सपनों का भारत बनाने के लिए उनकी पार्टी प्रयत्न करेगी। बातचीत के दौरान उन्होंने सरकार बनने के बाद जातिगत जनगणना करवाने की भी बात कही है। मौर्या ने कहा कि इंडिया गठबंधन के सभी कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर पार्टी को जीतने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।
Post navigation
Posted in: