Breaking News

Russia से Goa आ रहे प्लेन को मिली बम से उड़ाने की धमकी, 238 लोगों को लेकर Uzbekistan के लिए भरी उड़ान

रूस के मास्को से गोवा आ रही एक फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। ईमेल के जरिए गोवा हवाई अड्डे के निदेशक को ये धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट साधते हुए फ्लाइट को उज्बेकिस्तान की तरफ डाइवर्ट कर दिया है। फ्लाइट में कुल 238 लोग सवार हैं।
 
उज्बेकिस्तान में फ्लाइट की लैंडिग हो गई है। लैंडिंग के बाद फ्लाइट की जांच पड़ताल की जा रही है। गौरतलब है कि ये पहला मौका नहीं है जब किसी फ्लाइट में बम प्लांट किए जाने की सूचना मिली है। बीते 11 दिनों में ये रूसी एयरलाइंस एजूर की फ्लाइट के साथ हुई दूसरी घटना है।
 
जानकारी के मुताबिक इससे पहले 9 जनवरी की रात भी मॉस्को से गोवा की तरफ उड़ान भरने वाले एजूर एयरलाइंस की फ्लाइट की गुजरात के जामनगर में आपात लैंडिंग कराई गई थी। इसके पीछे भी बम प्लांट किए जाने की खबर ही वजह बनी थी।

Loading

Back
Messenger