देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर में कुछ बड़ा ऐलान करने वाले हैं। आम जनता के मद्देनजर क्या बड़ा फैसला लिया जा सकता है। कुछ ही देर में सीईसी की बैठक होने वाली है। चुनाव के पहले ही अधिसूचना जारी की जा सकती है। इससे पहले खबर आई थी कि सीएए को लेकर मोदी सरकार की तरफ से अधिसूचना जारी की जाएगी। लेकिन इसके थोड़ी देर बाद ही सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि पीएम मोदी देश को संबोधित करने वाले हैं। पीएम मोदी किस बारे में बोलेंगे इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। कहा जा रहा है कि सीएए नहीं बल्कि किसी और विषय पर पीएम मोदी का संबोधन हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: CAA की अधिसूचना आज संभव, लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का मास्टर स्ट्रोक
सात साल पहले का दौर याद है। जब हर कोई एटीएम की लाइन में लगा था। कइयों ने तो नोट में चिप तक डालने की बात कह कर उसका पोस्टमार्टम भी कर दिया था। 8 नवंबर 2016 दिन 500 और 1000 के नोटबंद हो गए। सात बजे न्यूज चैनल पर फ्लैश हुआ कि आठ बजे मोदी जी फ्लैश होंगे अर्थात संबोधन देंगे। मोदी जी आए और देश के नाम संदेश देते हुए कहा कि आज रात बारह बजे से पांच सौ और हजार रुपये के नोट बंद कर दिए जाएंगे।