प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दुनियाभर में सबसे अधिक लोकप्रिय नेता हैं ये हमेशा से ही कहा जाता रहा है। एक बार फिर से ये बाद साबित हो गई है। इस बार अमेरिकी कंसल्टेंसी फर्म मार्निंग कंसल्ट ने एक सर्वे किया है जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय और मशहूर नेता के रूप में उभरे है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ‘अप्रूवल रेटिंग’ में शीर्ष पायदान पर है। खास बात है कि पीएम मोदी को शीर्ष पर रहते हुए 76 प्रतिशत रेटिंग मिली है जबकि उनसे दूसरे नंबर के शीर्ष नेता के अंक 66 प्रतिशत कम है।
इस सूची के जारी होने के बाद सामने आया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने शुक्रवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय सर्वेक्षण ने दिखाया है कि ‘‘मोदी की गारंटी’’ और ‘‘मोदी का जादू’’ दोनों ही पसंद किया जा रहा है। ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ के साप्ताहिक सर्वेक्षण में मोदी एक बार फिर लोकप्रियता के मामले में शीर्ष पर रहे। उन्हें 76 प्रतिशत ‘अप्रूवल रेटिंग’ मिली जबकि केवल 18 प्रतिशत ने उनके नेतृत्व को खास तवज्जो नहीं दी। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि हाल में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद अंतरराष्ट्रीय सर्वेक्षण में भी मोदी की गारंटी और जादू को सराहा गया है।
The Global Leader 🇮🇳
PM Shri @NarendraModi Ji continues to be ranked as the most popular world leader with an outstanding approval rating of 76%. pic.twitter.com/5ssXx0j0MK
— Dr. Rutvij Patel (@DrRutvij) December 8, 2023
ऐसी है अन्य नेताओं की रेटिंग
मेक्सिको के नेता और राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्रेडोर लोकप्रियता के मामले में दूसरे स्थान पर हैं और उन्हें 66 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया। उनके बाद स्विटजरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट की रेटिंग 58 प्रतिशत है और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा की रेटिंग 49 प्रतिशत सामने आई है।
जानें जो बाइडेन की रेटिंग
इस लिस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का नाम भी शामिल है। जो बाइडेन 40 प्रतिशत की अप्रूवल रेटिंग के साथ इस सूची में सातवें स्थान पर है। बता दें कि मार्च के बाद ये पहला मौका है जब जो बाइडेन को सर्वाधिक रेटिंग मिली है। वहीं अन्य नेताओं में स्पेन के पेड्रो सांचेज को 37 प्रतिशत रेटिंग मिली है। दसवें नंबर पर आयरलैंड के प्रधानमंत्री लिओ वराडकर 36 प्रतिशत रेटिंग के साथ है। वहीं कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो 13वें स्थान पर 31 प्रतिशत लोकप्रियता के साथ है।