Breaking News

PM Modi ने खास अंदाज में बनाया पोंगल का त्योहार, लूंगी पहनकर गाय को खिलाया अन्न

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 14 जनवरी को दिल्ली में पोंगल का त्यौहार मनाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय राज्य मंत्री और राज्यसभा सांसद एल मुरुगन के घर पोंगल का त्यौहार मनाने पहुंचे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण भारतीय परिधान यानी पारंपरिक लुंगी पहने दिखाई दिए। उन्होंने पूजा करने के बाद गाय माता को माला पहनाई और अन्न भी खिलाया।
 
प्रधानमंत्री ने देशवासियों को पोंगल की शुभकामनाएं भी दी है। इसके अलावा पोंगल उत्सव में हिस्सा लेने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बच्ची की परफॉर्मेंस अच्छी और उसे सम्मानित भी किया। इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल पोंगल उत्सव के दौरान बच्ची एक गाना गा रही थी। गाना गाने के बाद वह प्रधानमंत्री के पास आशीर्वाद लेने पहुंची तो प्रधानमंत्री ने अपनी शॉल भेंट कर बच्ची को आशीर्वाद दिया।
 
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन करते हुए देशवासियों को पोंगल की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा तमिलनाडु के हर घर में इस उत्सव का उत्साह देखने को मिलता है। उन्होंने कहा मैं देशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि और संतोष की धारा की निरंतर प्रवाह की कामना करता हूं।
इस दौरान उन्होंने महान संत तिरुवल्लुवर को भी याद किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षित नागरिकों, ईमानदार व्यापारियों और अन्नदाता किसानों की अहम भूमिका है। पोंगल के त्यौहार में ताजा फसल भगवान को अर्पित की जाती है जिसमें किसानों को केंद्र में रखा जाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि पोंगल ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की राष्ट्रीय भावना को प्रतिबिंबित करता है और यही भावनात्मक जुड़ाव काशी-तमिल संगमम् और सौराष्ट्र-तमिल संगमम् में भी देखने को मिला। प्रधानमंत्री ने ‘कोलम’ (रंगोली) के साथ भारत की विविधता की समानता बतातेहुए कहा कि जब देश का हर कोना एक-दूसरे के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ता है, तो देश की ताकत एक नए रूप में दिखाई देती है। मोदी ने कहा, ‘‘पोंगल का त्योहार एक भारत श्रेष्ठ भारत की राष्ट्रीय भावना को दर्शाता है।’’ 

Loading

Back
Messenger