Breaking News

भाजपा के Donation For Nation Building अभियान में पीएम मोदी ने दान किए 2000 रुपये, लोगों से भी किया योगदान देने का आग्रह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी के ‘राष्ट्र निर्माण के लिए दान’ अभियान के तहत पार्टी फंड के रूप में भाजपा को 2,000 रुपये का योगदान दिया। इसी के साथ पीएम मोदी ने सभी से राष्ट्र निर्माण के लिए दान अभियान का हिस्सा बनने का आग्रह किया। बता दें, भाजपा के चंदा अभियान की शुरुआत 1 मार्च को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की थी। उन्होंने पार्टी को 1,000 रुपये का योगदान दिया था।
 

इसे भी पढ़ें: जेल में सड़ेंगे युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले, Gorakhpur में योगी आदित्‍यनाथ ने कहा- मैं प्रदेश भर के युवाओं को आश्वस्त करता हूं

पीएम मोदी ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर राष्ट्र निर्माण के लिए दिए गए योगदान के रसीद की तस्वीर साझा की। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘मुझे इसमें योगदान देकर खुशी हो रही है @बीजेपी4इंडिया, और एक विकसित भारत के निर्माण के हमारे प्रयासों को मजबूत करें।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं सभी से NaMoApp के माध्यम से #DonationForNationBuilding का हिस्सा बनने का भी आग्रह करता हूं!’
 

इसे भी पढ़ें: Jan Vishwas Rally । नीतीश कुमार ‘पलटूराम’, मोदी नहीं है हिन्दू, PM और Bihar CM पर भड़के Lalu Prasad Yadav

चुनाव आयोग के आंकड़ों से पता चला है कि भाजपा वित्तीय वर्ष 2022-2023 में 719 करोड़ रुपये की फंडिंग इकट्ठा किया था। पिछले वर्ष की तुलना में ये 17 प्रतिशत अधिक था। 2021-2022 में पार्टी को 614 करोड़ रुपये का चंदा मिला था। वहीं विपक्षी पार्टी कांग्रेस की बात करें तो वित्त वर्ष 2022-2023 में कांग्रेस को 95.4 करोड़ रुपये चंदा मिला था, जो वित्त वर्ष 2021-2022 में घटकर 79 करोड़ रुपये रह गया है।

Loading

Back
Messenger