Breaking News

Bangladesh Political Crisis में पीएम मोदी की एंट्री, अब होगा बड़ा खेल

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। संसद भवन के कक्ष में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बांग्लादेश में हुए हालात की जानकारी दी है। पूरे घटनाक्रम को लेकर चर्चा की खबर है। भारत का स्टैंड पूरे मुद्दे पर क्या होगा। भारत रणनीतिक, राजनयिक और सैन्य तौर पर कैसे आगे बढ़ेगा। इस बात को लेकर चर्चा की जाएगी। बताया जा रहा है कि अप्रोपिएशन बिल लोकसभा में पारित हुआ। उसके बाद पीएम मोदी संसद भवन के कमरे में गए। उनके पीछे पीछे विदेश मंत्री एस जयशंकर भी पहुंचे। जिसके बाद कयास लगाया जा रहा है कि बांग्लादेश में जो हालात है। शेख हसीना का इस्तीफा हो गया। सेना द्वारा अंतरिम सरकार बनाई जाएगी।

इसे भी पढ़ें: कौन हैं आर्मी चीफ जनरल वकार, तख्तापलट के बाद जिनके हाथ में आ सकती है बांग्लादेश की कमान

शेख हसीना का दिल्ली प्रवास और आगे भारत का पूरे मसले पर क्या स्टैंड होगा। विदेश सचिव या विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता भारत की तरफ से ऑफिशियल स्टेटमेंट देंगे। वो क्या होना चाहिए? बांग्लादेश खासकर शेख हसीना से भारत के रिश्ते बहुत अच्छे रहे हैं और उन रिश्तों के अनुसार उस पर ग्लोबली भारत का क्या स्टैंड होगा। पीएम मोदी की तरफ से निर्देश भी आगे के लिए मिलेगा। बांग्लादेश में हालिया दिनों में बढ़ते भारत विरोधी रूख को लेकर भी स्टैंड साफ होगा। 

इसे भी पढ़ें: Sheikh Hasina Profile: 49 साल पहले पूरे परिवार की हुई थी हत्या, तब इंदिरा गांधी ने कैसे बचाई शेख हसीना की जान

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत में रहने के बाद लंदन के लिए उड़ान भरेगी। यह तुरंत स्पष्ट नहीं है कि सैन्य परिवहन विमान उसे भारत से आगे ले जाएगा या वह एक अलग विमान से लंदन जाएगी। हालांकि ब्रिटेन ने बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना के राजनीतिक शरण के अनुरोध को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है। सूत्रों के अनुसार शेख हसीना कुछ दिनों तक भारत में रुकेंगी। 

Loading

Back
Messenger