भोपाल में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी अभी यूएस की यात्रा करके आए हैं, इजिप्ट की यात्रा करके आए हैं, देश का गौरव बढ़ाया है। मिस्र ने अपना सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द नाइल’ से प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित किया है। यह हमारे लिए गौरव की बात है…वहीं देश के प्रशासनिक कार्यों में व्यस्त होने के बावजूद भी प्रधानमंत्री संगठन के लिए हमेशा अपना योगदान देते हैं और उपलब्ध भी होते हैं। कल इसी भोपाल नगरी से वो देश को संदेश देने वाले हैं।
इसे भी पढ़ें: Kerala में बोले जेपी नड्डा, PM Modi ने देश की राजनीतिक संस्कृति बदली, उनके पास विकास के लिए दृष्टिकोण
जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी जी जो अभी यूएस की यात्रा करके आए हैं, इजिप्ट की यात्रा करके आए हैं, देश का गौरव बढ़ाया है। वहीं देश के प्रशासनिक कार्यों में व्यस्त होने के बावजूद भी प्रधानमंत्री संगठन के लिए हमेशा अपना योगदान देते हैं और उपलब्ध भी होते हैं। कल इसी भोपाल नगरी से वो देश को संदेश देने वाले हैं। ये हम सब का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने राजा भोज की नगरी भोपाल को चुना है, यहां से वो संगठन को भी और पूरे देश के कार्यकर्ताओं को भी संदेश देंगे। इसी आयाम से कार्यक्रम जुड़ा है- मेरा बूथ, सबसे मजबूत।
इसे भी पढ़ें: PM Modi ने वोट बैंक की, विपक्षी दलों की पटना बैठक ‘केवल फोटो सेशन’ : नड्डा
जेपी नड्डा ने कहा कि आप सभी ने घर-घर जाकर, संपर्क बना कर भारतीय जनता पार्टी का संदेश पहुंचाया है। आप सभी लोगों ने इस एक महीने में अथक प्रयास किया है, इसके लिए मैं आपको विशेष रूप से धन्यवाद देता हूं। इस कार्यक्रम के माध्यम से, 9 साल में प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जिस तरीके से देश की तकदीर और तस्वीर बदली है, इसको घर-घर पहुंचाने का काम आपने किया है। इसके साथ-साथ जो नीतियां प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रतिपादित हुईं, उसको धरती पर उतारने का काम शिवराज सिंह जी की सरकार ने किया है। जो आपने 9 साल… सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए दिन-रात मेहनत करके इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आपने योगदान किया है, इसके लिए आप सभी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।