लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल में एक के बाद एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। बैरकपुर, हुगली और आरामबाग के बाद पीएम मोदी ने हावड़ा में सार्वजनिक बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘मैं आज यहां मिल रहे प्यार और आशीर्वाद से अभिभूत हूं। किसी के भी जीवन में, चुनाव तो आते हैं, जाते हैं… लेकिन ये प्यार, ये आशीर्वाद अमृत लेकर आते हैं।’
पीएम मोदी ने कहा, ‘मोदी को देश के गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी की सेवा करने के लिए परमात्मा ने धरती पर जन्म दिया है। आप याद कीजिए, पहले पार्टियां आपका वोट तो ले लेती थी लेकिन सरकार बनने के बाद उनकी भाषा बदल जाती थी। आप नेता के पास जाते थे तो नेता कहता था, तुम कौन हो? ये सोच मोदी ने बदल दी है। आज केंद्र की भाजपा सरकार हर देशवासी के दरवाजे पर पहुंच रही है। और इसलिए आज बंगाल के करोड़ों लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है ताकी कोई गरीब माँ अपने बच्चों को भूखा देखने पर मजबूर न हो। मोदी मुफ्त राशन भेजता है क्योंकि गरीब का चूल्हा जलता रहे।’
टीएमसी पर वार करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस का भ्रष्टाचार, कांग्रेस का परिवारवाद और कांग्रेस का तुष्टीकरण और दूसरे वाम, लेफ्ट का अत्याचार और अराजकता, इन सारी बुराईयों को इकट्ठा कर दें तब अकेली टीएमसी बनती है। कांग्रेस, लेफ्ट और टीएमसी ने बंगाल को कैसे तबाह किया, हमारा हावड़ा इसका साक्षी है। टीएमसी ने घोटालों को अपना फुलटाइम बिज़नेस बना लिया है। कांग्रेस हो, लेफ्ट हो या INDI गठबंधन की कोई और पार्टी, भ्रष्टाचार इनका सामान्य चरित्र है। INDI गठबंधन की ज्यादातर पार्टियां छिपकर घोटाले करती हैं लेकिन टीएमसी घोटालों का खुला उद्योग चलाती है। यहां का लॉटरी स्कैम भी इसका उदाहरण है… इसका नुकसान बंगाल का युवा उठा रहा है। इस लॉटरी घोटाले के पीछे कौन है?… इस लॉटरी घोटाले के पीछे हैं, टीएमसी के भ्रष्ट नेता और ये दूर-दूर तक फैले हुए हैं। लेकिन ये टीएमसी सरकार उन्हें भी बचा रही है।’
टीएमसी पर पीएम मोदी ने जमकर साधा निशाना, ‘टीएमसी सरकार केंद्र की योजनाओं में भी लूट-खसोट की पूरी कोशिश कर रही है। भाजपा सरकार गरीबों को प्रधानमंत्री आवास देती है लेकिन यहां टीएमसी सरकार केवल उन्हीं लोगों के पैसे रिलीज करती है, या तो वे टीएमसी से जुड़े हैं या फिर टीएमसी वालों को ‘कट’ देते हैं। दूसरे गरीबों को ये लोग हमारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलने दे रहे हैं।’
उन्होंने आगे कहा, ‘आज टीएमसी सरकार में हमारी बहनें सुरक्षित नहीं हैं। यहां महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं। संदेशखाली में क्या हुआ? पूरे देश ने देखा। बेटियों के गुनहगारों को बचाने में टीएमसी की पूरी सरकार लग गई… आज आरोपी CBI की गिरफ्त में है लेकिन टीएमसी अभी भी उसके लिए बैटिंग कर रही है।’
#WATCH हावड़ा, पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “आज TMC सरकार में हमारी बहनें सुरक्षित नहीं हैं। यहां महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं। संदेशखाली में क्या हुआ? पूरे देश ने देखा। बेटियों के गुनहगारों को बचाने में TMC की पूरी सरकार लग गई… आज… pic.twitter.com/ha9QJsUemS