Breaking News

UN Visit के दौरान PM Modi ने प्रोफेसर नसीम निकोलस तालेब और रॉबर्ट थुरमन से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों संयुक्त राय्ज अमेरिका की यात्रा पर है। उनके राजकीय दौरे पर वो न्यूयॉर्क में है। उनके न्यूयॉर्क पहुंचने से पहले भारतीय समुदाय के लोग उनका इंतजार करते दिखे और लोगों ने मोदी के स्वागत में जमकर गरबा भी किया। एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उतरने के बाद वो न्यूयॉर्क पैलेस पहुंचे। 

यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारतीय समुदाय के लोगों द्वारा जोरदार स्वागत हुआ। इसका बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर के बॉस एलन मस्क, लेखन रॉबर्ट थुरमैन समेत कई दिग्गजों के साथ भेंट की। इन सभी की तस्वीरें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। 

जानकारी के मुताबिक न्यूयॉर्क में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलोन मस्क, लेखक और अकादमिक प्रोफेसर रॉबर्ट थुरमन, निबंधकार और सांख्यिकीविद प्रोफेसर नसीम निकोलस तालेब, प्रोफेसर पॉल रोमर, अमेरिकी निवेशक रे डेलियो, अमेरिकी खगोल वैज्ञानिक, लेखक और विज्ञान संचारक नील डेग्रसे टायसन से मुलाकात की। इसके अलावा उन्होंने कई बड़े उद्योगपतियों, शिक्षाविदों और थिंक टैंक के समूहों के सदस्यों के साथ भी बैठक की है।

बता दें कि पीएम मोदी के साथ हुई मुलाकात के बाद निबंधकार प्रोफेसर नसीम निकोलस तालेब ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। ये मुलाकात बेहद अद्भुत रही। कोरोना वायरस की प्रतिक्रिया पर भारत ने जो किया उसकी प्रशंसा की। भारत ने कठिन समय में इससे बेहद कुशलता से निपटा, खासतौर से भोजन, वितरण आदि के संबंध में शानदार काम किया था।

वहीं प्रोफेसर पॉल रोमर ने पीएम से मुलाकात के बाद कहा कि ये मुलाकात शानदार रही। हमने शहरी विकास के महत्व के बारे में गहन चर्चा की। वह इन मुद्दों को बखूबी समझते हैं। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे बहुत अच्छी तरह व्यक्त किया कि शहरीकरण कोई समस्या नहीं है। यही अवसर है। भारत आधार जैसी पहल के साथ प्रमाणीकरण के मोर्चे पर दुनिया को रास्ता दिखा सकता है।

पीएम मोदी ने इस दौरान पेन्सिलवेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी की अध्यक्ष नीली बेंदापुडी से भी मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि ये बैठक बेहद अविश्वसनीय थी। पीएम मोदी के साथ बैठना और उनकी दृष्टि को सुनना ये महान लोकतंत्र भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ कैसे काम कर सकते हैं, ये बेहद प्रेरणादायक है।

Loading

Back
Messenger