Breaking News

PM Modi ने पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू पर तीन पुस्तकों का विमोचन किया

हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू के 75वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर उनकी जीवन यात्रा पर तीन पुस्तकों का रविवार को विमोचन किया। मोदी ने दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए पुस्तकों का विमोचन किया। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि वह खुश हैं कि उन्हें पुस्तकों का विमोचन करने का अवसर मिला और उन्होंने विश्वास जताया कि पूर्व उपराष्ट्रपति की जीवनी लोगों को प्रेरित करेगी। 
 

इसे भी पढ़ें: Parliament Session : सोमवार को संसद में जोरदार हंगामे के आसार, विपक्ष नीट प्रश्नपत्र लीक, अग्निपथ योजना जैसे मुद्दों पर पूछेगा सवाल

उन्होंने कहा कि उनके समेत पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं को नायडू से सीखने का अवसर मिला है। प्रधानमंत्री ने जिन पुस्तकों का विमोचन किया, उनमें पूर्व उपराष्ट्रपति की जीवनी ‘‘वेंकैया नायडू – लाइफ इन सर्विस’’, ‘‘सेलेब्रेटिंग भारत – द मिशन एंड मैसेज ऑफ श्री एम. वेंकैया नायडू एज 13 वाइस प्रेजीडेंट ऑफ इंडिया’’ और तेलुगु में चित्र वृत्तांत ‘‘महानेता – लाइफ एंड जर्नी ऑफ श्री एम वेंकैया नायडू’’ शामिल हैं। हैदराबाद में पुस्तक के विमोचन के अवसर पर वेंकैया नायडू, कई अन्य नेता व प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं।

Loading

Back
Messenger