Breaking News

‘कमल का फूल होगा पार्टी का उम्मीदवार’, PM Modi बोले- 370 सीट जीतकर श्यामा प्रसाद जी को श्रद्धांजलि देंगे भाजपा कार्यकर्ता

भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक शनिवार को नई दिल्ली के भारत मंडपम में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में शुरू हुई। इसका उद्देश्य आगामी 2024 लोकसभा चुनावों के लिए एक मजबूत राजनीतिक अभियान की रूपरेखा तैयार करना है। बैठक में देश भर से आए लगभग 11,500 भाजपा प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत मंडपम में प्रदर्शनी का भी दौरा किया। पीएम ने राष्ट्रीय पधाधिकारी बैठक में कहा कि बीजेपी की ओर से पीएम उम्मीदवार कमल का फूल होगा। 370 सीट जीत कर श्यामा प्रसाद जी को भाजपा कार्यकर्ता श्रृद्धांजलि देंगे। 
 

इसे भी पढ़ें: चुनावी चंदे के धंधे पर रोक लगा कर सुप्रीम कोर्ट ने लोकतंत्र को मजबूत किया है

मोदी ने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हर बूथ से 370 अतिरिक्त वोट हासिल करने का प्रयास होना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी का उम्मीदवार भाजपा का चुनाव चिह्न ‘कमल’ है, उन्होंने सदस्यों से इसकी जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा की 370 लोकसभा सीटों पर जीत श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी, जिन्होंने अनुच्छेद 370 को हटाने के लिए लड़ाई लड़ी। पदाधिकारियों की बैठक की जानकारी देते हुए भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने कहा, पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी को 370 और एनडीए को 400 (सीटें) मिलेंगी, जहां 370 सिर्फ एक संख्या नहीं बल्कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को हमारी ओर से श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि हमारा अभियान विकास और गरीबों के कल्याण और देश को दुनिया में गौरवान्वित करने पर केंद्रित होगा, हमें इन बातों को लोगों तक ले जाना है। तावड़े ने बताया कि प्रधानमंत्री ने बैठक में भाजपा और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवारों को लेकर कहा कि उम्मीदवार भाजपा का चुनाव चिह्न ‘कमल’ का फूल होगा। 
 

इसे भी पढ़ें: Sandeshkhali unrest: महिलाओं पर शेख के जुल्म की कहानी, भाजपा ने ‘जंगल राज’ पर किया कटाक्ष

रेन्द्र मोदी शनिवार से आरंभ होने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय परिषद की दो दिवसीय बैठक में हिस्सा लेने भारत मंडपम पहुंचे जहां पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल पहुंचते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए। प्रधानमंत्री ने उनका अभिवादन किया और फिर विकसित भारत की अवधारणा पर आधारित विकसित भारत प्रदर्शनी का मुआयना किया। प्रतिनिधियों के लिए बैठक स्थल पर लगाई गई प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री मोदी के भारत को विकसित देश बनाने के दृष्टिकोण और उनकी सरकार द्वारा लोगों के कल्याण और देश की प्रगति के लिए किए गए कार्यों को दर्शाया गया है। 

Loading

Back
Messenger