प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कांग्रेस के ‘गरीबी हटाओ’ अभियान को आजाद भारत के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला बताया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘आजाद भारत के इतिहास में सबसे बड़ा घोटाला, सबसे बड़ा फ्रॉड, एक जबरदस्त धोखा जनता की भावनाओं पर… 50 साल पहले हुआ था। ये फ्रॉड था, कांग्रेस ने 50 साल पहले देश में गरीबी हटाओ की गारंटी दी थी।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘कांग्रेस की हर गारंटी के साथ कांग्रेस के नेता और अमीर हो जाते हैं और देश का नागरिक और गरीब हो जाता है।’’
मोदी ने कहा कि कांग्रेस के इसी फ्रॉड के कारण 2014 तक देश के 10 करोड़ से ज्यादा परिवारों के पास शौचालय नहीं था, करीब 50 करोड़ के पास बैंक खाते नहीं थे और लाखों गांव सड़क संपर्क से वंचित थे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गरीबों को चिंता और असुरक्षा दी। साथ ही उन्होंने अन्य विपक्षी दलों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और उसके समान विचारधारा वाले दलों ने सामाजिक न्याय के नाम पर देशवासियों के साथ विश्वासघात किया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का नया भारत भाजपा सरकार के शासन में नए उत्साह के साथ आगे बढ़ रहा है।
मोदी राजस्थान के सिरोही जिले के आबू रोड में भाजपा द्वारा आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने लोगों से पूछा कि आजाद भारत में सबसे बड़े फ्रॉड के बारे में वे क्या कहेंगे। मोदी ने कहा, ‘‘मुझे मालूम है क्या कहेंगे… कोई कहेगा 2जी घोटाला, कोई कहेगा कोयला घोटाला, कोई कहेगा बोफोर्स घोटाला, कोई कहेगा हेलीकॉप्टर घोटाला, कोई कहेगा यूरिया घोटाला… सबके अपने-अपने जवाब हो सकते हैं… लेकिन आजाद भारत के इतिहास में एक और बड़ा घोटाला… एक और बड़ा फ्रॉड… एक और जबर्दस्त धोखा जनता के भावनाओं पर उनके जीवन पर 50 साल पहले हुआ था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं याद दिलाना चाहता हूं… यह फ्रॉड था कांग्रेस द्वारा 50 साल पहले देश से गरीबी हटाने की गारंटी… कांग्रेस की हर गारंटी के साथ कांग्रेस के नेता और अमीर हो जाते है और देश का नागरिक और गरीब हो जाता है।’’
उन्होंने कहा कांग्रेस ने 50 साल पहले गरीबी हटाओ का यह फ्रॉड शुरू करके बरसों तक चुनाव में इसे भुनाया और गरीब को झूठा वादा कर बरसों तक तरसाया।
मोदी ने कहा कि 2014 के बाद से भाजपा सरकार ने कांग्रेस के इस सबसे बड़े फ्रॉड की सच्चाई देश के सामने रखी। उन्होंने दावा किया कि बीते नौ वर्षो में भाजपा सरकार ने गरीब कल्याण के जो काम किये हैं वो अब तक देश में जितनी भी कांग्रेस सरकार बनी है वो उनके काम से ज्यादा है।
उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा सरकार की मेहनत है जिससे 50 करोड़ गरीब लोगों के बैंक खाते खुल गए हैं, 10 करोड़ शौचालय बन गए हैं और अन्य कार्य हुए हैं।’’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘राजस्थान के लगभग 19 लाख गरीब परिवारों को पक्के घर की सुविधा मिली है इनमें से अधिकतर हमारी माताओं और बहनों के नाम पर है वरना हमारे यहां तो परंपरा रही है घर होगा तो पुरुष के नाम पर, दुकान होगी पुरुष के नाम पर, खेत होगा पुरुष के नाम पर, गाड़ी होगी पुरुष के नाम पर.. महिला के नाम पर कुछ होता ही नहीं… मोदी ने बदल दिया…’’
मोदी ने कहा, ‘‘हमने प्रधानमंत्री आवास योजना में जो ज्यादातर मकान बनाए हैं, उन्हें महिलाओं के नाम कर दिये… आजकल जो घर बनते हैं वो मामूली नहीं बनते हैं… एक एक घर के पीछे लाख रुपये से भी ज्यादा खर्च होता है… लाखों रुपये का खर्च हो रहा है और जब झुग्गी-बस्ती में रहने वाली, फुटपाथ पर जिंदगी गुजारने वाली मेरी गरीब मां, दलित मां, आदिवासी मां उस घर की मालिक बन जाती है… लाखों (रुपये) के मकान की मालिक बनती है तो मुझे संतोष होता कि वाह.. मेरी यह बहने ‘‘लखपति दीदी’’ बन गई है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘कोई सोच सकता था कि कोई सरकार करोड़ों की तादाद में लखपति दीदी बना देगी… यह आपका भाई है… जिसने काम करके दिया है।’’
विपक्ष पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘आजादी के बाद सबसे अधिक पार्टियां सामाजिक न्याय के नाम पर बनीं। सामाजिक न्याय का नारा लगाकर बनी। लेकिन पार्टियों ने देश, समाज को क्या दिया.. इन्होंने देश को सिर्फ और सिर्फ जातिवाद दिया, घोर परिवारवाद दिया, और भ्रष्ट इको सिस्टम दिया।