Breaking News

‘G20 की सफलता पर आश्चर्य नहीं’, PM Modi बोले- पिछले 30 दिनों में नई ऊंचाई पर पहुंची भारत की कूटनीति

पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में जी20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट फिनाले में भाग लिया। इस दौरान अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि G20 के आयोजन को भारत ने जिस ऊंचाई पर पहुंचा दिया है, उसे देखकर दुनिया बहुत चकित है। लेकिन मैं बिल्कुल हैरान नहीं हूं। क्योंकि जिस कार्यक्रम को सफल बनाने का बीड़ा आप जैसे युवा विद्यार्थी उठा लेते हैं, तो फिर उसका सफल होना तय है। उन्होंने कहा कि आप युवाओं  की वजह से पूरा भारत ही एक घटित होने वाला स्थान बन गया है। ये कितना हैपेनिंग है, ये पिछले 30 दिनों को देखकर ही साफ नजर आता है। उन्होंने कहा कि 23 अगस्त को पूरी दुनिया ने भारत की आवाज सुनी- India is on the Moon। 23 अगस्त की तारीख हमारे देश में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के रूप में अमर हो गई।
 

इसे भी पढ़ें: जी20 शिखर सम्मेलन में भारत को मिली बड़ी कामयाबी को जस्टिन ट्रूडो पचा नहीं पाये

मोदी ने कहा कि इधर चंद्रमा मिशन सफल हुआ, उधर भारत ने अपना सौर मिशन लॉन्च कर दिया। चंद्रयान अगर 3 लाख किमी गया, तो ये 15 लाख किमी तक जाएगा। मोदी ने कहा कि पिछले 30 दिनों में भारत की कूटनीति नई ऊंचाई पर पहुंची है। G-20 से पहले दक्षिण अफ्रीका में BRICS सम्मेलन हुआ। भारत के प्रयास से BRICS में 6 नए देश शामिल हुए। उन्होंने कहा कि आज के ध्रुवीकृत अंतर्राष्ट्रीय वातावरण में इतने सारे देशों को एक साथ एक मंच पर लाना, छोटा काम नहीं है। आप एक पिकनिक की तैयारी करें तो भी तय नहीं कर पाते कि कहां जाएं। उन्होंने कहा कि G20 से ठीक पहले इंडोनेशिया में भी मेरी अनेक वैश्विक नेताओं के साथ बैठक हुई। उसके बाद इसी भारत मंडपम में G20 शिखर सम्मेलन में दुनिया के लिए बड़े बड़े फैसले लिए गए। 
 

इसे भी पढ़ें: Chai Par Sameeksha: नये संसद भवन में लोकतंत्र की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी, पर विपक्ष अपमान कर रहा है

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे New Delhi Declaration को लेकर 100% सहमति तो आजकल International Headline बनी हुई है। उन्होंने कहा कि G20 समिट की समाप्ति के बाद सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस की दिल्ली में State Visit शुरू हुई। सऊदी अरब भारत में 100 बिलियन डॉलर का निवेश करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीते 30 दिनों में ही भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर मेरी कुल 85 वैश्विक नेताओं से मीटिंग हुई है। ये करीब आधी दुनिया के बराबर है। उन्होंने कहा कि पिछले 30 दिनों में SC-ST-OBC के लिए, गरीबों और मिडिल क्लास के लिए, उनको Empower करने के लिए भी कई कदम उठाए गए हैं। 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती पर, पीएम विश्वकर्मा योजना लॉन्च की गई। ये योजना हमारे शिल्पकारों, कुशल कारीगरों, पारंपरिक काम से जुड़े साथियों के लिए है।

Loading

Back
Messenger