प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सड़क और रेलवे क्षेत्रों में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए कहा कि भारत में शहरी उपयोगकर्ताओं की तुलना में ग्रामीण इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या अधिक है तथा देश डिजिटल लेन-देन में दुनिया में नंबर एक है।
मोदी ने कहा कि भारत बुनियादी ढांचे के मामले में क्रांति देख रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘हम डिजिटल लेन-देन में दुनिया में नंबर एक पर हैं। हमारे पास सबसे सस्ता मोबाइल डेटा है। आज, भारत में शहरी उपयोगकर्ताओं की तुलना में ग्रामीण इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या अधिक है।’’
उन्होंने कहा कि लगभग दो लाख ग्राम पंचायतों को जोड़ने के लिए छह लाख किलोमीटर से अधिक ऑप्टिक फाइबर बिछाया गया है।
नए साल के जश्न (तमिल नववर्ष, 14 अप्रैल) से पूर्व नयी पीढ़ी की बुनियादी ढांचा परियोजनाएं आज से शुरू हो जाएंगी। ये परियोजनाएं सड़क मार्ग, रेलवे और वायुमार्ग से संबंधित हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘तमिलनाडु इतिहास और विरासत का घर है। यह और साहित्य की भूमि है और देशभक्ति और राष्ट्रीय चेतना का केंद्र है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के कई प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी तमिलनाडु से थे।
मोदी ने कहा, ‘‘मुझे पता है कि मैं यहां उत्सव के समय आया हूं। कुछ ही दिनों में तमिलनाडु नूतन वर्ष मनाया जाएगा, यह नयी ऊर्जा, नयी उम्मीदों और नयी आकांक्षा तथा नयी शुरुआत का समय है।