Breaking News

राजकोट में बोले PM मोदी- बीजेपी सरकार बनाएगी, गुजरात के लोगों की गारंटी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजकोट में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग गुजरात को नहीं जानते हैं, गुजरात को नहीं समझते हैं, उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं होगा कि गुजरात आज जिस ऊंचाई पर पहुंचा है, उसके पीछे उसने कितनी तपस्या की है। भारतीय जनता पार्टी मिट्टी से जुड़ी पार्टी है, आम आदमी के बीच से उठी हुई पार्टी है, विचारों से जुड़ी हुई पार्टी है। मैं आपका इतना एहसानमंद हूं कि मैं राजकोट की मिट्टी का कर्ज कभी नहीं उतार सकता।

पीएम मोदी ने कहा कि 2G एक निंदनीय कांग्रेस थी, और आज मेरा देश बिना किसी घोटाले के 5G का सपना देखता है, 5G की दिशा में आगे बढ़ रहा है। लक्ष्मीजी यानी समृद्धि, हम गुजरात में इंफ्रास्ट्रक्चर को इतना शानदार और मजबूत बना रहे हैं कि लक्ष्मीजी का मन करेगा कि हम यहां आएं। भारतीय जनता पार्टी जनता जनार्दन पर भरोसा करती है और इसलिए जनता जनार्दन बीजेपी पर भरोसा करती है। 

Loading

Back
Messenger