गुजरात के नवसारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मोदी की गारंटी वहां से शुरू होती है, जहां दूसरों से उम्मीद खत्म होती है। उन्होंने कहा कि देश के गरीब को पहली बार ये भरोसा हुआ है कि उसे पक्का घर मिलेगा क्योंकि मोदी की गारंटी है। गरीब को पहली बार ये भरोसा हुआ है कि उसे कभी भूखा नहीं सोना पड़ेगा, उसे दर्द नहीं सहना पड़ेगा क्योंकि मोदी की गारंटी है। उन्होंने कहा कि जब मैं गुजरात में था तो 5F की बात करता था…इसका मतलब था- फॉर्म, फॉर्म टू फाइबर, फाइबर टू फैक्ट्री, फैक्ट्री टू फैशन, फैशन टू फॉरेन। यानी किसान कपास उगाएगा, कपास फैक्ट्री में जाएगा, फैक्ट्री में बने धागे से परिधान बनेंगे, यही परिधान विदेशों के लिए निर्यात होंगे।
इसे भी पढ़ें: ‘भारत की विकास यात्रा में ये एक अद्भुत कालखंड’, PM Modi बोले- देव काज और देश काज तेजी से हो रहा है
मोदी ने कहा कि पीएम मित्र पार्क भी इसी अभियान का हिस्सा है। नवसारी में जिस पीएम मित्र पार्क का काम शुरू हुआ है, वो टेक्स्टाइल सेक्टर के लिए देश का पहला ऐसा पार्क है। इससे कपड़ा उद्योग को बल मिलेगा। कपड़ा निर्यात में भारत की हिस्सेदारी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि आज एक प्रकार से सूरत सिल्क सिटी का विस्तार नवसारी तक हो रहा है। आज इस सेक्टर में दुनिया के सबसे बड़े उत्पादकों और निर्यातकों को भारत टक्कर देने लगा है और इसमें गुजरात की टेक्स्टाइल इंडस्ट्री का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि आज सूरत के लोगों के लिए एक और अहम प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो रहा है। 800 करोड़ रुपए से ज्यादा राशि से बनने वाले तापी रिवर बैराज का आज शिलान्यास हुआ है। ये बनने से सूरत में आने वाले कई वर्षों तक वाटर सप्लाई की समास्या का समाधान हो जाएगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी ने देश के गरीब, किसान, युवा और महिला सभी को सशक्त करने की गारंटी दी है और ये गारंटी सिर्फ योजनाएं बनाने की नहीं है, बल्कि जो हकदार हैं उन तक योजनाओं का पूरा लाभ पहुंचाने की गारंटी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लंबे समय तक देश में और गुजरात में सरकार चलाई, लेकिन कभी आदिवासी क्षेत्रों, समंदर के तट पर बस गांवों की सुध नहीं ली। भाजपा ने गुजरात में उमरग्राम से लेकर अम्बाजी तक… पूरे आदिवासी पट्टे तक मूल सुविधाएं पहुंचाने के लिए अविरत काम किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का प्रयास है कि हर देशवासी का जीवन स्तर और सुधरे।
इसे भी पढ़ें: ‘अमूल जैसा कोई नहीं’, Gujarat में बोले PM Modi- भारत के डेयरी सेक्टर की असली रीढ़ महिलाशक्ति है
मोदी ने कहा कि कांग्रेस अपने दशकों के शासन में भारत को 11वें नंबर की इकोनॉमी ही बना पाई। भाजपा सरकार ने अपने 10 साल के शासन में ही भारत को दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी बना दिया। उन्होंने कहा कि आज दुनिया डिजिटल इंडिया को पहचानती है, ये वही डिजिटल इंडिया है, जिसका कांग्रेस के लोग कभी मजाक उड़ाया करते थे। आज डिजिटल इंडिया ने छोटे शहरों को ट्रांसफॉर्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जितना ध्यान विकास पर दे रही है, उतना ही ध्यान अपनी विरासत पर भी दे रही है। कांग्रेस ने दशकों तक देश के साथ लगातार अन्याय किया है, जबकि आज पूरी दुनिया में समृद्ध भारत की गूंज सुनाई दे रही है।